Next Story
Newszop

सरकार का बैंकों और इसके छोटे ऋण धारकों के प्रति दोहरा रवैया : दिलीप साहा

Send Push

झांसी, 23 मई . ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक अधिकारी एशोसिएशन के 12 वे वार्षिक अधिवेशन का आयोजन 24 मई 2025 को ओरछा कन्वेशन सेंटर ओरछा, झांसी में किया जा रहा है. इस आयोजन में पंजाब नैशनल बैंक अधिकारी एशोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सहा मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित होंगे. यह आयोजन पंजाब नैशनल बैंक अधिकारी एशोसिएशन की झांसी यूनिट द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसमें केन्द्रीय अध्यक्ष श्रीकुमार भी उपस्थित रहेंगे.

इस आयोजन से पहले राष्ट्रीय महासचिव दिलीप साहा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हमारे मुख्य मुद्दे अपने अधिकारियों के कल्याण से जुड़े हैं. मौजूदा सरकार सभी बैंकों को निजीकरण के रास्ते पर लेकर जा रही है क्योंकि वह चुनिंदा बड़े-बड़े उद्योगपतियों के करोड़ों के खराब ऋणों को सेटल कर रही है जिसका विपरीत असर छोटे-छोटे ऋणियों और बैंक कर्मियों पर पड़ रहा है. सरकार एक तरफ वसूली के लिए बैंकों के स्टाफ पर दबाव बना रही है, जिससे आप आदमी का आक्रोश बैंक कर्मियों पर फूट रहा है. सभी बैंक के कर्मचारियाें पर पहले से ज्यादा काम

का बोझ है क्योंकि उनके कार्य-जीवन संतुलन पर भी असर पड़ रहा है. उचित स्टाफ संख्या न होने के कारण गलतियां होने की संभावना ज्यादा रहती है.

सरकार ने हमारी काफी समय से लंबित मांग प्रत्येक शनिवार के अवकाश के संबंध भी अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है. बल्कि राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण को स्थापित कर किया है. जो बैंकिंग संबंधित बड़े मामलों को निस्तारित करता है और बड़े-बड़े कर्जदारों को राहत प्रदान करता है. यह सरकार का बैंकों और इसके छोटे ऋण धारकों के प्रति दोहरा रवैया है. सरकारी बैंकों में घटती नौकरियों चिंता का विषय है इस कारण प्रत्येक स्टाफ पर काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है. क्योंकि ग्राहकों और प्रबंधन तंत्र की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं. जिससे हमारे अधिकारियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. दिलीप साहा ने झांसी की पूरी कार्यकारिणी और उपस्थित स्टाफ सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना है और संगठन की एकता को बनाए रखना है. सरकार और बैंकों का उच्च प्रबंधन तंत्र एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जो अधिकारियों के शोषण के लिए बने हैं. हम यह होने नहीं देंगे और इसका पुरजोर विरोध करेंगे.

इस मौके पर अधिकारी एशोसिएशन की झांसी यूनिट के सचिव अरविंद कुमार राजन, अध्यक्ष जी.एम. अवस्थी, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, चैयरमेन, देवेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश पटेल, कृष्ण प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव दीपक सैनी, अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह यादव, उप कोषाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह पटेल और कार्यकारिणी सदस्य, मनोज झा, हेमन्त कुमार के साथ-साथ डॉ. संतोष कुमार वर्मा, चित्रांशु, शिव सिंह यादव, मुकुल यादव, अनुज पटेल, जितेन्द्र सिंह, रामलखन गौतम, अरुण कुमार आदि सहित भारी संख्या में स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे.

—————

/ महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now