हुगली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्दवान मेन (शाखा) के मानकुंडू स्टेशन पर बुधवार अपराह्न हॉकर्स ने आरपीएफ की कार्रवाई के खिलाफ रेल लाइन पर अवरोध कर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके चलते तकरीबन घंटे भर के लिए ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। घटना स्थल पर आरपीएफ, जीआरपी और के जवान मौके पर पहुंचे और तकरीबन घंटे भर बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हुआ।
हॉकर्स का आरोप है कि आरपीएफ चलती ट्रेन में उनसे जबरन जुर्माना वसूलती है और उन्हें ट्रेन से उतार देती है। बर्दवान-हावड़ा मार्ग के सेवड़ाफूली, बैंडेल और बाली में कई हॉकर्स को हिरासत में लिया गया है। उनकी बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर यह अवरोध हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग पौने एक बजे से यह अवरोध शुरू हुआ और हॉकर्स के संगठन राष्ट्रीय बंगला सम्मेलन हॉकर्स संघ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 28 अगस्त 2025 : नौकरीपेशा लोगों को योग्यतानुसार काम मिलेगा
यहां हर साल लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था`
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस`
Aaj Ka Ank Jyotish 28 August 2025 : मूलांक 6 को आर्थिक मामलों में होगा लाभ, मूलांक 7 के सुख के साधन बढ़ेंगे, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह`