जींद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदर थाना नरवाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने तथा घर में न घुसने देने पर आरोपित के खिलाफ यौन शोषण करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। मंगलवार को उचाना थाना इलाका गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भिवानी जिले में विवाहित थी। अक्टूबर 2024 में उसका उसके पति से तलाक हो गया था। जिसके बाद से वह गांव दनौदा कलां निवासी सुखबीर के साथ रह रही थी।
सुखबीर ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध स्थापित कर लिए और उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। जब भी वह सुखबीर पर शादी के लिए दबाव डालती तो आरोपित कोई न कोई बहाना बना देता। गत 11 अगस्त को वह दवाई लेने बाहर गई थी। जब वह वापस सुखबीर के घर लौटी तो आरोपित ने उसे घर मे नही घुसने दिया और दरवाजा बंद कर दिया। आरोपित ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर सुखबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' में चर्च सीन पर विवाद
फरिश्ता बनी गौमाता। 13 हफ्ते की बच्ची की बचाईˈ जान फिर से धड़कने लगा दिल
'भैया बच्ची डर रही है, प्लीज हमें उतार दो…', कपल गिड़गिड़ाया, फिर भी रैश ड्राइविंग करता रहा कैब ड्राइवर, DCP ने लिया एक्शन
Bihar Education : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले का आखिरी मौका, स्पॉट एडमिशन शुरू
किश्तवाड़ घटना के पीड़ितों की आपबीती, 'एकदम से बम फटने की आवाज़ आई, सब धुआं-धुआं हो गया'