रांची, 08 मई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीएसटी घोटाला केस में आज झारखंड और कोलकाता में नौ स्थानों पर छापा मारा है.
ईडी के सूत्रों के अनुसार, रांची में तीन जमशेदपुर में एक और कोलकाता में पांच स्थानों पर दबिश दी है.
ईडी ने शिवकुमार देवरा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता को छापेमारी के दायरे शामिल किया है. इन व्यापारियों ने 14,325 करोड़ रुपये का फर्जी बिल बनाया और 800 करोड़ का जीएसटी का घोटाला किया.
बताया जा रहा है कि जीएसटी घोटाले का मास्टर माइंड झारखंड और पश्चिम बंगाल का है. घोटाले में शामिल व्यापारियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाया. इसके बाद आईटीसी का अनुचित लाभ लिया और अपने-अपने फर्जी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया. झारखंड ईडी की ओर से जीएसटी घोटाले को पीएमएलए के दायरे में लाकर छापा मारने की यह पहली घटना है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
मुख्यमंत्री धामी की एक चिट्ठी और नैनीताल को मिल गया बड़ा तोहफा!
इजरायली एयर स्ट्राइक में हमास का गाज़ा प्रमुख मोहम्मद सिनवार ढेर, PM नेतन्याहू ने की पुष्टि
दुनिया की खबरें: नेपाल में दो महीने बाद फिर सड़कों पर उतरेगा राजशाही समर्थक गुट और 'आग से खेल रहे हैं पुतिन'
फ्रांस में 74 वर्षीय सर्जन को हुआ सजा, 299 बच्चों को बनाया था हवस का शिकार और गंदे कामों की बनाता था...
मोपेड से खुला 200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड का मामला