Next Story
Newszop

प्रतिभाशाली युवाओं को उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में करेंगे विकसितः खेल मंत्री सारंग

Send Push

– मंत्री सारंग ने किया “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025” का शुभारंभ

भोपाल, 1 मई . खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरूवार को तात्या टोपे स्टेडियम से खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रदेशव्यापी “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025” का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर – 2025 मध्य प्रदेश के युवाओं के शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है. यह शिविर केवल खेल सिखाने का माध्यम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को एक सजग, अनुशासित और सक्षम नागरिक के रूप में तैयार करने का अवसर है. उन्होंने कहा कि इस नवाचार के अंतर्गत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, खेल अकादमियों से जुड़ाव और प्रतियोगिताओं में भागीदारी के अवसर मिलेंगे.

शिविर के नये प्रारूप से खिलाड़ियों को मिलेगा अवसर

मंत्री सारंग ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए जाने वाले पारंपरिक ग्रीष्मकालीन खेल शिविर को इस वर्ष एक नवीन रूप प्रदान किया गया है. मध्य प्रदेश में पहली बार “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर – 2025” को नए तरीके से प्रारंभ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य केवल खेलों से जुड़ाव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मंच बनेगा जहाँ से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भविष्य के उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में तराशा जाएगा.

उत्कृष्ट खिलाड़ी निर्माण की त्रि-स्तरीय योजना

मंत्री सारंग ने बताया कि त्रि-स्तरीय योजना के तहत हम उत्कृष्ट खिलाड़ी निर्माण करेंगे. इसमें प्रथम चरण में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चयनित किया जायेगा. द्वितीय चरण में चयनित खिलाड़ियों को विभाग की ‘प्रतिभा खोज’ और ‘खेलो बढ़ो अभियान’ जैसे योजनाओं से जोड़ा जाएगा. तृतीय चरण में शीर्ष खिलाड़ियों को खेल अकादमियों और ‘खेलो एमपी’ सहित विभाग की प्रमुख प्रतियोगिताओं में सम्मिलित कर भविष्य के चैंपियन तैयार किए जाएंगे.

शिविर में खेलों के साथ शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास पर फोकस

मंत्री सारंग ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में बच्चें खेल के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व और बौद्धिक विकास पर भी कार्य करेंगे. विद्यार्थियों को व्हॉलीबाल, जिम्नास्टिक, जूडो, ताईक्वांडों, बॉक्सिंग, कबड्डी, तलवारबाजी, कराते, मल्लखम्ब, टेबिल टेनिस, स्केटिंग, कुश्ती, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, एरोबिक, स्कवैश, एथलेटिक्स, शूटिंग (रायफल/पिस्टल) का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन खेलों के साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिये आध्यात्म, योग सहित विभिन्न गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है.

शिविर के लिये ऑनलाइन होंगे रजिस्ट्रेशन

मंत्री सारंग ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में 30 जून तक “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025” का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिये विद्यार्थी 18 मई तक MYMP पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे. पंजीकरण लिंक विद्यार्थियों को SMS के माध्यम से प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि लिंक के माध्यम से विद्यार्थी सरलता से अपना पंजीयन पूरा कर सकेंगे. पंजीयन के पश्चात विद्यार्थियों की प्रोफाइल बनेगी. इस प्रोफाइल का उपयोग खेल प्रतिभा खोज सहित अन्य कार्यक्रमों के लिये भी किया जायेगा.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now