Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन पर यूथ कांग्रेस ने लगाया बंद चीनी मिल को लेकर पोस्टर

Send Push

-लगाया फीकी चाय की दुकान

पूर्वी चंपारण,18 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोतिहारी पहुंचने के पहले पूर्वी व पश्चिम चंपारण युवा कांग्रेस के सौजन्य से लगाये गये पोस्टर और जगह-जगह खोले गये फीकी चाय की दुकान ने सियासी पारा को गर्म कर दिया है।दरअसल यूथ कांग्रेस ने यह पोस्टर पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी व चकिया तो पश्चिम चंपारण के चनपटिया स्थित बंद चीनी मिलों को लेकर जारी किया है।यह पोस्टर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ गई है।

यूथ कांग्रेस के नेताओ ने बताया कि हम लोग यह प्रतीकात्मक विरोध इसलिए कर रहे है,क्योकी 2014 में जब मोदी जी चंपारण आये थे,तो यह बोले थे,कि चंपारण चीनी का कटोरा है,लेकिन यहां की बदतर हालत यहां की बंद चीनी मिल बयां कर रही है।उन्होने उस दौरान यह भी कहा था,कि यहां की बंद चीनी मिलो को खुलवायेगे और उस चीनी मिल में बनी चीनी की चाय पीकर जायेगे।इसलिए हम लोग फीकी चाय की दुकान और यह पोस्टर लगाकर उनके वायदो को याद दिला रहे है। युवा कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है का मोदी जी? अबकी बार मोतीहारी और चनपटिया के चीनी मिल के चीनी के चाय पीके जायेम नु? चाय वाले आ रहे हैं, पूछ लीजिएगा। मेरा झूठ सबसे मज़बूत। फीकी चाय की दुकान।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now