चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने Punjab की सीमाओं पर कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी ड्रोन निष्क्रिय कर दिये. बीएसएफ ने एक तस्कर को काबू करके हेरोइन भी बरामद की. बीएसएफ ने यह कार्रवाई अमृतसर व फिरोजपुर सैक्टर में की है.
बीएसएफ और अमृतसर एंटी टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने भुल्लर गांव के पास एक Indian तस्कर को गिरफ्तार किया. अभियानों के दौरान 522 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई. अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी सटीक खुफिया जानकारी पर आधारित थी और इसने नशा तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया.
एक अन्य ऑपरेशन में नेस्टा गांव, अमृतसर के पास एक ड्रोन और 390 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
एक अन्य ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ ने फिरोजपुर व अमृतसर बार्डर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की ड्रोन घुसपैठ को असफल बना दिया. बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करने और संभावित तस्करी गतिविधियों को रोकने के लिए की गई.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like

Beauty Tips: चावल के आटे का इस प्रकार करें उपयोग, चमक जाएगी चेहरे की खूबसूरती

तमिल अभिनेताओं पर ईडी की कार्रवाई, कोकीन तस्करी से जुड़े मामले में श्रीकांत और कृष्ण कुमार को भेजा समन

जीएसटी सुधार कर्नाटक की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि

अमेरिका अब कनाडा से व्यापार वार्ता नहीं करेगा

24 बांग्लादेशी नागरिकाें की रिहाई के लिए यूएई से अनुराेध करेंगे यूनुस




