जबलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जबलपुर जिला प्रशासन ने आज sunday को कफ सिरप से छिंदवाड़ा में हुई बच्चों की मौत के मामले से जुड़ी दवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर जबलपुर स्थित कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. यह सिरप उक्त फर्म से सप्लाई किया गया था.
जानकारी के अनुसार, कटारिया फार्मा से छिंदवाड़ा में 660 सिरप की सप्लाई की गई थी, जिनमें से 500 से अधिक बोतलें पहले ही भेजी जा चुकी थीं. जबलपुर कार्यालय में 66 बोतलें बची थीं, जिनमें से 16 सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे गए और बाकी 50 बोतलें जब्त कर सील कर दी गईं. दवा में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने कटारिया फार्मास्यूटिकल्स का कार्यालय सील कर दिया.
भोपाल से आई लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि सिरप का सैंपल मानक के अनुरूप नहीं था और यही बच्चों की मौत का कारण बना.
दवा निरीक्षक प्रवीण पटेल ने बताया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तुरंत दुकान सील कर दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
BTSC Vacancy 2025: बिहार में 1100+ पदों पर निकली वर्क इंस्पेक्टर की भर्ती, महीने की सैलरी 1.12 लाख तक
पार्ट टाइम एन्जॉय व एक्स्ट्रा अर्निंग के लिए जिस्म का धंधा कर रही थीं कॉलेज की लड़कियां, हॉस्टल में पकड़ा गया सेक्स रैकेट
Rohit Sharma: कप्तानी से हटाएं जाने के बाद रोहित शर्मा का वीडियो वायरल, अच्छा हो अगर 2027 का वर्ल्डकप खेलने को मिले
'गिल को वनडे कप्तान बनाना बिल्कुल सही फैसला' – दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
पवन सिंह की बीवी ज्योति सिंह क्यों बनी ज्वाला, बिहार चुनाव से पहले फोड़ा 'इमोशनल बम', बीजेपी का प्लान B जान लीजिए