सोनीपत, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । गन्नौर नगर पालिका क्षेत्र के 17 वार्डों में प्रस्तावित 50-50
लाख रुपये के विकास कार्यों हेतु लगाए गए टेंडर फिलहाल फ्रीज कर दिए गए हैं, जिससे
स्थानीय विकास योजनाओं को झटका लगा है। पार्षद शिवानी जैन ने इस विषय में उपमंडल अधिकारी
प्रवेश कादियान को शिकायत सौंपी है और जल्द टेंडर प्रक्रिया दोबारा शुरू करवाने की
मांग की है।
पार्षदों की वर्षों से मांग रही थी कि शहर में गली, नाली,
स्ट्रीट लाइट, इंटरलॉकिंग टाइल्स जैसे कार्य शुरू किए जाएं। दो बार तो बजट बैठकें भी
टेंडर न होने के विरोध में अधूरी रह गईं। हाल ही में विधायक देवेंद्र कादियान की मौजूदगी
में आम बैठक के दौरान सभी वार्डों के लिए समान 50 लाख रुपये का बजट तय कर टेंडर प्रक्रिया
शुरू की गई थी।
टेंडर में सार्वजनिक सुविधाओं की मरम्मत और विस्तार को प्राथमिकता
दी गई थी। पालिका सचिव प्रदीप खर्ब ने बताया कि टेंडर सभी 17 वार्डों के लिए समय पर
लगाए गए थे, जिन्हें पालिका अभियंता और अकाउंटेंट ने वेरिफाई भी कर दिया था। लेकिन
एक्सईएन की अनुपस्थिति के कारण उनका वेरिफिकेशन नहीं हो पाया और निदेशालय द्वारा टेंडर
फ्रीज कर दिए गए।
अब पालिका सचिव स्वयं पंचकूला जाकर टेंडर अनफ्रीज करवाने और
पूरी प्रक्रिया दोबारा शुरू करवाने की दिशा में सक्रिय हैं। पार्षद शिवानी जैन ने कहा
कि यदि जल्द प्रक्रिया बहाल नहीं हुई तो विकास कार्यों में और देरी होगी, जिसका खामियाजा
आमजन को भुगतना पड़ेगा। यह मामला नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता
है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
इंदौरः शहर के जल जमाव के 112 से अधिक स्थानों को किया गया चिन्हित
वाराणसी में गंगा उफान पर: घाटों का टूटा संपर्क, गंगा आरती स्थल बदला
आज पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर होते तो वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र जरूर लिखते:प्रो. मनोज झा
पहलगाम हमले के बाद कथित पोस्ट मामले में हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दी
टाटा स्टील ने बिज़नेस अपटेड में बताए प्रोडक्शन के आंकड़े, शेयर प्राइस पर ये असर हो सकता है