भोपाल, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार 69वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी 17 वर्ष बालक-बालिका एवं बेसबाल 14 एवं 19 वर्ष बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन Saturday , 7 नवंबर से आगाम 11 नवंबर तक किया जा रहा है. हॉकी में बालक वर्ग में 9 संभाग एवं बालिका वर्ग में 8 संभाग की टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. बेसबाल में बालक वर्ग में 9 संभाग एवं बालिका वर्ग में 8 संभाग की टीम भाग ले रही है. लगभग 450 बालक एवं 400 बालिकाएं तथा 100 से अधिक अधिकारी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बॉल-बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं टीआईटी स्कूल आनंद नगर एवं एनसीसी ग्राउंड भेल भोपाल में आयोजित की जाएगी. हॉकी की प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साई सेंटर ग्राउंड गोरेगांव, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम मयूर पार्क लिंक रोड नंबर एक एवं ऐशबाग स्टेडियम में की जाएगी. सभी खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था भेल क्षेत्र के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में की गई है. प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 नवंबर को एनसीसी मैदान भेल भोपाल में दोपहर 12 बजे होगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

मिसाइल उत्पादन 60% बढ़ा, रॉकेट फोर्स में रिकॉर्ड वृद्धि... चीन के सीक्रेट हथियार निर्माण का खुलासा, अमेरिका की बढ़ी टेंशन

Desi Bhabhi Dance Video : देसी भाभी का प्राइवेट डांस हुआ वायरल, सेक्सी वीडियो देख हर कोई हैरान

'वंदे मातरम्' हर भारतीय को मातृभूमि की भावना से जोड़ता है : विजेंद्र गुप्ता

जेवीएम श्यामली स्कूल में छात्र परिषद गठित

आदित्यपुर नगर निगम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को किया सम्मानित




