कानपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आत्म निर्भर भारत का रास्ता स्वदेशी के प्रयोग और निर्माण से जाता है हम सबको स्वदेशी संकल्प से देश की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी है. आज जब भारत आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चल रहा तो हम सब देश वासियों को समझना आवश्यक की देश का भविष्य मेक इन इंडिया और मेड बाय इंडियंस में ही है. यह बातें बुधवार को विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कही.
आज नेक्स्ट जेन जी एस टी अभियान और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर गोविंद नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन क्लब हाउस 15 गेस्ट हाउस केशव पुरम में हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित के शहर से बाहर होने के कारण उनके प्रतिनिधि के रूप में सतेंद्र नाथ पांडेय ने की. संचालन अभियान संयोजक व जिला महामंत्री जितेंद्र विश्वकर्मा राजू ने किया.
सम्मलेन के मुख्य अतिथि औरैया जिले के पूर्व अध्यक्ष राम मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा नेक्स्ट जेन जी एस टी रिफॉर्म देश के आम नागरिक व समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली समृद्धि लाने वाला है. चार्टेड अकाउंटेंट प्रखर गुप्ता ने सम्मेलन में व्यापारियों के जी एस टी रिफॉर्म से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया.
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम आप सभी को स्वदेशी संकल्प से देश की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी है. आज देश स्वदेशी और आत्म निर्भरता के मार्ग पर चलते हुए स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस और सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस का 374.96 करोड़ रुपये का फिलीपींस को निर्यात कर के वैश्विक स्तर पर भारत अपनी ताकत का लोहा मनवा रहा.मोबाइल मैनुफैक्चरिंग में विश्व में भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया.हम आप सभी से आवाहन करते है वोकल फॉर लोकल बने अपने उद्योगों, कारीगरों, किसानों का समर्थन करे. आज मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया,डिजिटल अवसंरचना और वोकल फॉर लोकल जैसे अभियान और स्वदेशी, स्वभाषा, स्वभूषा तीनों मिलकर हमको आत्मनिर्भर भारत की ऊंचाइयों तक ले जाएगी.
कार्यक्रम में मुकुंद मिश्रा, पूर्व महापौर रविंद्र पाटनी, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय, दीपक सिंह, अरुण पाल अनुपम मिश्रा आनंद मिश्रा रवींद्र सिंह भदौरिया सीमा एमबीए, ललित उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और मातृ शक्ति उपस्थित रही.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
UPSC इंटरव्यू में फ़ेल होने के बावजूद ऐसे मिल सकती है सरकारी नौकरी
Wine Making Process- शराब की एक बोतल बनाने में कितने अंगूरों का होता प्रयोग, जानिए पूरी डिटेल्स
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का` सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च
Pregnancy Tips- स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए फर्स्ट प्रेग्नेंसी के बाद दूसरा बच्चे के लिए कितना गैप होना चाहिए, आइए जानें
भारत-वेस्टइंडीज मैच पर चलेगा इंद्रदेव का वज्र? बेमौसम बारिश के बीच जानें कैसा रहेगा दिल्ली का वेदर