– महाराष्ट्र में रह रहे सभी पाकिस्तानियों की पहचान हुई, वापस भेजने की प्रक्रिया तेज
मुंबई, 28 अप्रैल . मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 2028 तक पूरा हो जाएगा. देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में बुलेट ट्रेन का काम रुका हुआ था, लेकिन अब उनकी सरकार के दौरान एक बार फिर बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है, जिसे तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में कोई भी पाकिस्तानी लापता नहीं है. महाराष्ट्र में रह रहे सभी पाकिस्तानियों की पहचान की जा चुकी है, उन्हें वापस उनके देश भेजने की प्रकिया चल रही है.
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 508 किलोमीटर लंबी है. बुलेट ट्रेन के शुरू होने के बाद मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा मात्र 2 घंटे 7 मिनट में पूरी हो जाएगी. यह परियोजना महाराष्ट्र, गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली से होकर गुजरेगी. राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) इस परियोजना का क्रियान्वयन कर रहा है. जापान की शिंकानसेन तकनीक पर आधारित यह ट्रेन 320 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी, जबकि इसकी अधिकतम गति 350 किमी प्रति घंटा है. महाराष्ट्र में इस परियोजना के लिए 154.76 किलोमीटर लंबा मार्ग है, जिसमें मुंबई (बीकेसी), ठाणे, विरार और बोईसर स्टेशन हैं.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में कोई भी पाकिस्तानी लापता नहीं है. हमारे पास सभी की सूची है. पाकिस्तान से महाराष्ट्र आए नागरिकों की तलाश जारी है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र के आदेश का पालन करने वाले पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ देंगे.इससे पहले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि महाराष्ट्र में 107 पाकिस्तानी नागरिक लापता हैं. इन सभी को तत्काल पुलिस को सूचित कर देना चाहिए. वर्ना महाराष्ट्र सरकार इन सभी लापता पाकिस्तानी नागरिकों को ढ़ूंढ निकालेगी और कठोर कार्रवाई करेगी. एकनाथ शिंदे के इस व्यक्तव्य के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबरें चल रही थीं. इसी वजह से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस संबंध में आज खुलासा किया है.
—————
यादव
You may also like
RR vs GT Probable Playing XI: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI
Amazon Great Summer Sale 2025: Dates Announced, Top Deals on Electronics Revealed
RR vs GT Head To Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, यहां देखिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
फांसी पर लटकी थी लडकी की लाश, सुसाइड नोट ने खौला दिल दहलाने वाला राज ⤙
विष्णु भगवान की कृपा से इन राशिवालों को मिलेगा आज पैसा ही पैसा, जाग जाएगी सोई किस्मत