अगली ख़बर
Newszop

इंदौरः सेवा पखवाड़ा में महिलाओं के स्वास्थ्य की टोह लेने दुर्गम पहाड़ियों में ग्रीन कमांडो अभियान

Send Push

– सतपुड़ा की फैली पहाड़ियों और मैदानों के 103 फलियों में उतरेंगी 136 टीमें, कठिन चढ़ाई चढ़कर करेगी स्वास्थ्य जांच

इंदौर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े के निर्देशानुसार संभाग में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भांति-भांति के अभियान संचालित कर स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार की दिशा में संभाग आगे बढ़ रहा है. संभाग में 17 सितम्बर से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत महिलाओं के सम्पूर्ण जांच का लक्ष्य रखा गया है. यह अभियान सतपुड़ा की फैली पहाड़ियों व मैदानों में बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह के मार्गदर्शन में ग्रीन कमांडो अभियान Saturday से प्रारम्भ किया जा रहा है. अभियान में प्रमुखता से जिले के पाटी जनपद के रोसर सेक्टर में रहने वाले जनजातीय परिवारों की महिलाओं सहित बच्चों और ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच का लक्ष्य रखा गया है.

इसलिए कारगर हो सकता है अभियान

बड़वानी जिले का रोसर सेक्टर पूरी तरह पहाड़ी क्षेत्र है. यहां के जनजातीय लोग मूल रूप से फलियों में निवास करते हैं. कई फलिये कठिन व दुर्गम पहाड़ियों पर बसे है. ऐसी स्थिति में नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग शत-प्रतिशत लाभान्वितों तक पहुँचने के लिए लगातार प्रयासरत रहा है. कई बार जनजातीय परिवेश की अपनी समस्याएं भी विभाग के सामने चुनौती बनी है. यह पूरा क्षेत्र 400 से अधिक पहाड़ियों व नदी-नालों के किनारे 200 से अधिक बस्तियों/फलियों में बसा हैं. इसलिये यहां स्पेशियल ड्राइव यानी समुचित अमले को फोकस करके एक साथ उतारने से स्वास्थ्य सेवाएं अधिक कारगर साबित हो सकती हैं. प्रशासन द्वारा 103 फलियों में 136 दलों के कार्यशील होने से स्वास्थ्य क्षेत्र में लाभ होगा.

माता-बहनों व बच्चों के साथ ही गांव में मौजूद सभी की जांच व टीकाकरण करने का लक्ष्य

ग्रीन कमांडो अभियान की खासियत यह है कि कलेक्टर की योजनानुसार रोसर सेक्टर में बसे गांव व फलियों में घर-घर पहुँचकर स्वास्थ्य जांच के साथ ही टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती माता-बहनों को टीके लगाए जाएं. इस अभियान में न सिर्फ माता-बहनों व बच्चों का लक्ष्य रखा है बल्कि गांव व फलियों में मौजूद ग्रामीणों का भी स्वास्थ्य जांचा जाएगा. प्रशासन द्वारा एक प्रारूप भी तैयार किया गया है, जिसमें संबंधित गांव व फलिये का रिकार्ड भी रखा जाएगा. यह डेटा आगे जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के लिये आगामी अभियानों और कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण लाभकारी होगा.

दलों में 4-4 फील्ड का अमला

सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्रीन कमांडो बनकर पहाड़ियों में उतरने और चढ़कर कार्य करने के लिए तैयार हो चुका है. विभाग द्वारा 136 दल बनाये गए हैं. एक दल में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर,एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है. साथ ही सहयोग के लिए ग्रामीण विकास विभाग का अमला भी होगा. इस अभियान में एएनसी रजिस्ट्रेशन के साथ ही महिलाओं में पेट की विभिन्न जांचे व अन्य तरह की क्लीनिकली चेकअप और छुटे हुए बच्चों तथा माता-बहनों को समय-समय पर लगने वाले टीके भी लगाए जाएंगे. 0 से 4 वर्ष के छूटे हुए बच्चों की उम्र के अनुसार सात तरह के टीके लगाना सुनिश्चित किया जायेगा. इस अभियान की तैयारी के संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर ने स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास विभाग और महिला बाल विकास के अधिकारियों तथा फील्ड के अमले को प्रशिक्षित भी किया.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें