रायपुर, 30 अप्रैल . छत्तीसगढ़ सरकार ने 2023 की सीधी भर्ती में सेवा समाप्त किए गए बी.एड. डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित किया जाएगा. यह फैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया. जानकारी साय सरकार में वित्त मंत्री ने एक ट्वीट कर दी है.
उन्होंने आज दोपहर बाद किये गए अपने ट्वीट में लिखा है कि कैबिनेट का ऐतिहासिक निर्णय,सीधी भर्ती 2023 में सेवा समाप्त 2621 बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों का सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन.
सरकार के इस फैसले से न सिर्फ हजारों शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षा मिली है, बल्कि स्कूलों में विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक शिक्षा को भी मजबूती मिलेगी.तीन माह से भी अधिक समय से आन्दोलनरत शिक्षकों और उनके परिवारों में इस निर्णय से खुशी की लहर है.
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने 11 अगस्त 2023 को आदेश दिया था कि बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां केवल 11 अगस्त 2023 से पहले तक ही मान्य होंगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना के लिए बी.एड. अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की शरण ली. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने 10 दिसंबर 2024 को एक महत्वपूर्ण आदेश दिया कि प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए डीएड उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. इस फैसले के बाद बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया गया था . इसके बाद इनकी सेवा समाप्त कर दी गई थी .
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
पाक सेना प्रमुख से जुड़ी है पहलगाम हमले की कड़ी, पाकिस्तान का साइबर हमला विफल
जयंती विशेष: ए मेरी जोहरा जबीं…वाले बलराज साहनी का असली नाम जानते हैं आप
दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच मजेदार पल
पहले खूबसूरत GF को पीटा, फिर SUV से कुचला, अफसर के बिगड़ैल बेटे ने कर दी हालात खराब… 〥
मोदी सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, फ़ैसले की वजह को लेकर क्या कह रहे हैं नेता और जानकार?