वाराणसी, 15 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित डाकघर में इंटरनेट चलाने वाले राउटर खराब हो जाने के कारण बचत एवं जमा निकासी संबंधित सेवाएं ठप्प हो गई है. डाकघर से अपने बचत खाते चलने वाले लोगों को सेवाएं ठप्प होने के कारण मायूस होकर लौटना या दूसरे डाकघर तक जाना पड़ रहा है.
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित डाकघर के पोस्टमास्टर एस बी सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से राउटर में आई खराबी से इंटरनेट के अभाव में कंप्यूटर चलाया जा रहा है. इंटरनेट सेवा नहीं होने के कारण किसी का धन जमा नहीं किया जा रहा है. इसी तरह किसी ग्राहक के पासबुक पर कोई अपडेट नहीं हो पा रही है. बेहद आवश्यकता को देखते हुए उनके यहां से दूसरे डाकघर तक कर्मचारी को भेजकर रुपए जमा जैसे कार्य होते है. बचत खाता चलाने वाले लोगों को डाकघर से वापस किया जा रहा है. अगले 3 दिनों तक अभी यह समस्या और रहने की स्थिति है.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
सुलतानपुर में मंगतेतर ने पीटा, फिर तालाब में फेका, मौत
सालाना जलसे में झारखंड के मौलानाओं ने बांधा समां
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध…` तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
सरकार चेक करेगी कैसी है आपकी इंग्लिश, वर्क वीजा के लिए UK का नया प्लान
वेक्टर एक्स बना आईएसबीए वीमेंस ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक एथलीट किट पार्टनर