धमतरी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) ।ननिहाल में 11 दिनाें तक विश्राम करने के बाद महाप्रभु भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा मंगलवार आठ जुलाई को वापस मंदिर लौटेंगे। रथयात्रा की वापसी दोपहर एक बजे होगी। जो मुख्य मार्ग से होते हुए मंदिर पहुंचेगी। रथयात्रा को लेकर मंदिर समिति ने व्यापक तैयारी की है।
रथयात्रा महोत्सव 27 जून को धूमधाम से मनाया गया। मठ मंदिर चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ में सवार होकर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जनकपुर पहुंचे थे। 11 दिन विश्राम करने के बाद आठ जुलाई को रामबाग, गणेश चौक, चमेली चौक, मठमंदिर चौक, गोलबाजार, घड़ी चौक, सिहावा चौक होते हुए वापस श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे।यहां विधि-विधान से पुनः भगवान विराजित होंगे।
वापसी के दौरान भी भक्तों को गजामूंग प्रसाद का वितरण किया जाएगा। रथयात्रा की वापसी के लिए मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण कुमार गांधी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, सचिव प्रकाश गांधी, सहसचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लखूभाई भानुशाली सहित श्यामसुंदर अग्रवाल, डा हीरा महावर, श्याम अग्रवाल, हर्षद मेहता, गोपाल शर्मा, लक्ष्मी बाहेती, अजय अग्रवाल, विपीन पटेल, मदन मोहन खंडेलवाल, बिहारीलाल अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, रमेश लाट, भरत सोनी, अनिल मित्तल, दिलीप सोनी, प्रितेश गांधी, महेन्द्र पंडित, कीर्ति शाह, संजय अग्रवाल, सूरज शर्मा, प्रदीप सोनी, पुजारी पं. बालकृष्ण शर्मा, गौरव शर्मा आदि जुटे हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
माफिया अतीक के साढ़ू समेत कई अन्य के खिलाफ एक दिन में दर्ज हुए पांच मुकदमे
मप्र हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय, अब सड़कों और चौराहों पर नहीं लगेंगी नई प्रतिमाएं
इंदौर में स्टांप ड्यूटी घोटाला: अधिकारी और कारोबारियों पर केस दर्ज
रेचल ज़ेग्लर और नाथन लुईस-फर्नांड के बीच रोमांस की अफवाहें
महेश बाबू की फिल्म SSMB29 में आर माधवन निभाएंगे पिता का किरदार