वॉशिंगटन/कुआलालंपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो इस सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार तक अपनी पहली एशियाई यात्रा पर होंगे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस दौरान वह मलेशिया में आयोजित क्षेत्रीय सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे और आसियान (एएसईएएन) देशों के प्रतिनिधियों के साथ सुरक्षा, व्यापार और वाणिज्य से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा, “एशिया की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान विदेश मंत्री रुबियो का उद्देश्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराना है, जो कि स्वतंत्र, खुला और सुरक्षित हो।”
मलेशिया प्रवास के दौरान रुबियो मलेशियाई शीर्ष अधिकारियों से द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे, जिसमें रणनीतिक सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे विषयों पर बातचीत होने की संभावना है।
यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति और जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच अमेरिका अपनी सक्रिय भूमिका को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?