पूर्व मेदिनीपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मयना ब्लॉक क्षेत्र में पिछले तीन महीनों से लगभग 12 हजार महिलाओं की “लक्ष्मी भंडार” योजना की राशि बंद पड़ी है. इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को भाजपा की ओर से मयना बीडीओ कार्यालय में डेपुटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके चलते कार्यालय परिसर और आसपास के इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की है.
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजनीतिक मतभेद और पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण गरीब महिलाओं को योजना की राशि से वंचित किया जा रहा है. स्थानीय भाजपा नेताओं ने बताया कि दो ग्राम पंचायतें —बकचा और गोजिना, जो भाजपा के दखल में हैं, वहां की महिलाओं को तीन माह से राशि नहीं मिली है. उनका कहना है कि पंचायत स्तर पर राजनीतिक भेदभाव हो रहा है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने Saturday को इस मुद्दे पर प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई थी और बीडीओ कार्यालय को ज्ञापन देने की घोषणा की थी. आज उसी क्रम में बीडीओ कार्यालय में प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इधर, मयना पंचायत समिति के तृणमूल सभापति शाहजहां अली ने बताया कि बीडीओ कार्यालय को इस संबंध में आधिकारिक पत्र भेजा गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान हो जाएगा और सभी लाभार्थियों को लक्ष्मी भंडार की राशि प्राप्त हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि बकचा और गोजिना ग्राम पंचायतों समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में भी भुगतान में तकनीकी अड़चनें आई हैं, जिन्हें दूर किया जा रहा है. एक हफ्ते के भीतर सभी महिलाओं के बैंक खातों में लक्ष्मी भंडार की राशि पहुंच जाएगी.
भाजपा ने मंगलवार को मयना बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. तीन महीने से 12 हजार महिलाएं योजना राशि से वंचित.
दो ग्राम पंचायतों में भाजपा का प्रभाव, वहीं भुगतान रुका. तृणमूल सभापति का दावा —तकनीकी दिक्कत, जल्द मिलेगी राशि.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों की कथित संलिप्तता पर आईएमए ने जताया दुख, कहा- दोषी साबित हुए तो कड़ी सजा हो

मंत्री संतोष सुमन ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का किया दावा

यूपी में संपत्ति का मूल्यांकन करना हो जाएगा आसान, एकीकृत दर सूची का प्रारूप हुआ लागू

Bihar Exit Poll: बिहार चुनाव के EXIT POLL में BJP के लिए क्या है टेंशन? जानिए JDU को कितने सीटों का फायदा

पॉजिटिव किरदारों से बाहर निकलना चाहते हैं राजेश तैलंग, बोले- 'ऐसे रोल निभाते-निभाते बोर हो गया हूं'





