पौड़ी गढ़वाल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोटद्वार पुलिस ने 172.8 ग्राम स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार गिरफ्तार किया. पुलिस ने पकड़ी गई स्मैक की कीमत 50 लाख रूपये आंकी है. आरोपी के खिलाफ NDPS ACT में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक बीईएल रोड, कोटद्वार पर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति मोहित निवासी बरेली, Uttar Pradesh को रोका गया. उसके कब्जे से 172.81 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरेली का निवासी है और बरेली में स्मैक बेचने का काम करता है, त्यौहारी सीजन में अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से वह कोटद्वार कोर्ट में अपनी एक तारीख में आया था. आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्कूल-कॉलेज के छात्रों और फैक्ट्री कर्मचारियों को बेचने की योजना बनाई थी. यह काम वह लंबे समय से कर रहा था.
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
सलमान और कटरीना की फिल्म 'भारत': पहले दिन 42 करोड़ की कमाई, फिर भी सुपरहिट नहीं
अमित शाह का बड़ा दावा: बिहार चुनाव में एनडीए के सर्वश्रेष्ठ परिणाम होंगे
दीपावली : 'थामा' से 'ग्रेटर कलेश' तक, फेस्टिव सीजन में ओटीटी और थिएटर में शानदार मनोरंजन
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा` पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
बड़ी खबर! IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स के हेड कोच के रूप में जस्टिन लैंगर बरकरार