दुमका, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सरैयाहाट थाना के बगदाहा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में बम चलने से दो लोग घायल हो गए।
घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। जानकारी के अनुसार गांव के मंटू यादव, झब्बू यादव, बली महतो, चंदन यादव, कुलदेव यादव और गुडरू यादव पर चोराजोर गांव के गजाधर साह ने लाठी डंटा से लैस होकर गाली-गलौज करने और बम फेंक कर घायल करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। बताया कि बम से गजाधर साह और प्रदीप कुमार गुप्ता घायल हो गया है। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घायलों ने बताया कि दोनों घायल बगदाहा गांव में अपना खेत जोत रहे थे। इसी दौरान उक्त सभी आरोपी लाठी डंटा से लैस होकर आया और गाली गलौज करने लगा। जब इसका विरोध हमलोगों ने किया, तो आरोपियों ने बम मारकर दोनों को घायल कर दिया। साथ ही पाकेट से रूपया भी छिन लिया। हो हल्ला हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे तभी सभी आरोपी भाग गये। इसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मामले में सरैयाहाट के थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि बम से मारकर घायल कर देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
अगर अचानक किसी को आने लगे हार्ट अटैक तो घबराएं नहीं। ये 5 देसी उपाय दे सकते हैं ज़िंदगी की नई सांस, जानिए कैसे करें तुरंत इलाज˚
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : कॉन्वे के नाबाद 59 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया
स्वच्छता अभियान को सफल बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी : आशीष सूद
सीबीआई ने नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर को रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार किया, सहयोगी भी पकड़ा गया
सुहागरात मनाने के बाद दूल्हे की मौत, चीख-चीख कर पूछ रही दुल्हन, आखिर मेरी क्या गलती थी˚