प्रयागराज, 20 अप्रैल . विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ को लेकर भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए रविवार को एक निजी कार्यक्रम के तहत प्रयागराज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आंकड़े छुपाती रही.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि डिजिटल महाकुम्भ का दावा करने वाली सरकार के ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरे हादसे के समय कहां गायब हो गए थे. सोशल मीडिया में हुए प्रचार से लोगों में त्रिवेणी पावन जल के प्रति अथाह आस्था बढ़ गई और करोड़ों श्रद्धालु यहां उस पावन बेला में पुण्य अर्जित करने पहुंचे. लेकिन व्यवस्था ठीक नहीं थी. इनका डिजिटल महाकुम्भ अभियान फेल हो गया. लेकिन जब आंकड़ा मांगा जा रहा है तो नहीं दे पा रहें है.
मुझे भी एक महाकुम्भ कराने का मौका मिला है. उस दौरान जो भी मेरी सरकार द्वारा अनुभव मिला था, उसके आधार पर लगातार हमने सरकार को ट्वीट के माध्यम से सुझाव साझा किया गया. लेकिन भाजपा वाले नकारात्मक बताते रहे और महाकुम्भ में यह भी कहा कि युवाओं को रोजगार दिया गया. अब युवा कब तक रोजगार के लिए इंतजार करेंगे. प्रयागवासी महाकुम्भ में हाउस अरेस्ट रहे.
अखिलेश यादव ने कहा कि महादानी राजा हर्षवर्धन की मूर्ति को वहां से हटा दिया गया. यदि मेरी सरकार बनी तो हम उनकी सोने की मूर्ति बनवाऊंगा. भाजपा नफरत की राजनीति में विश्वास रखती है. जाति, धर्म आगे करके सरकार बना रही है. भाजपा सरकार में दलितों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है. देश में सबसे अधिक उप्र में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है. प्रयागराज में दलित युवक को दबंगों ने जलाकर मार डाला, यह कुछ और नहीं अहंकार ही है. एंग्लो इंडियन का आरक्षण छीन लिया, वक्फबोर्ड के सहारे मस्जिद एवं मठ मंदिरों की जमीनों पर कब्जा करने के लिए संशोधन किया गया है. भाजपा भूमाफिया की पार्टी है. उत्तर प्रदेश में हम पीडीए के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाऐंगे.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
रामबन भूस्खलन पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता, कहा- 'बहुत बड़ा नुकसान, केंद्र करे मदद'
हैदराबाद स्टेडियम स्टैंड से अपना नाम हटाए जाने पर अजहरुद्दीन ने कहा, 'कभी-कभी मुझे क्रिकेट खेलने का अफसोस होता है'
बंगाल में अशांति पैदा करना है भाजपा का उद्देश्य : सुजॉय हाजरा
Army AFMS Medical Officer Salary 2025: Pay Structure, Allowances, and Career Growth Explained
मेष, वृष, मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ…