परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आज़मगढ़, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में बीती रात बच्चे की चाह में एक सोखा ने महिला की जान ले ली। घटना के बाद परिजनों ने सोखा के घर महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि महिला को झाड़फूंक के दौरान शौचालय का गंदा पानी पिलाया गया और गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार की सुबह शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के नयापुरा निवासी अनुराधा पत्नी रंजीत यादव एक माह से अपने मायके कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में रह रही थी। बताया जा रहा है कि उसकी कोई संतान नहीं थी। गांव के ही एक सोखा चंदू ने 22 हजार रुपये लेकर महिला को संतान होने की गारंटी दी थी। रविवार की रात उसने तंत्र मंत्र व झाड़फूंक के नाम पर महिला को न सिर्फ पीटा बल्कि गला दबाया और कथित रूप से शौचालय का गंदा पानी भी पिला दिया। महिला की हालत गंभीर होने पर आरोपी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों के द्वारा मृतक घोषित करने के बाद भी सोखा चंदू महिला को घर लाकर कहता रहा कि वह बेहोश है, होश में आने पर मायके भेज देंगे। देर रात जब महिला की मौत की सूचना परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया। आक्रोशित लोगों ने रात में मृतका का शव आरोपी सोखा के घर के सामने रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को किसी तरह से संभाला।
सोमवार सुबह पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मृतका के भाई सुधीर यादव ने बताया कि उनके ही ग्राम सभा के दलित बस्ती में रहने वाले चंदू, उनकी पत्नी व उनके चेले भूत भागने का काम करते है। रविवार की शाम 6 बजे मां के साथ उनकी बहन चंदू के पास गई थी। रात में 8 बजे से चंदू ने देखना शुरू किया। ये लोग मलमूत्र व नाबदान के पानी पिलाकर झांड फूंक करते है। वे शौचालय के पास उनकी बहन को जबरन मल-मूत्र पिलाने की कोशिश किये होंगे, ये लोग बहन की गला दबाकर हत्या किए है। उन्होनें बताया कि उनकी बहन की शादी को दस साल हो चुके है। लेकिन बच्चे नहीं थे। वह परिजनो के साथ हरियाणा में रहती थी। एक माह पूर्व वह अपने ससुराल आई थी। अब तक करीब चार बार चंदू सोखा को दिखा चुकी थी, वह कहता था कि वह उसे ठीक कर देगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान
You may also like
नोएडा : खनन और ओवरलोडिंग में तीन जोन में कार्रवाई, दो गिरफ्तार और 40 वाहन सीज
'राजा साहब' वीरभद्र सिंह : छह बार संभाली प्रदेश की कमान, आधुनिक हिमाचल के माने जाते हैं शिल्पकार
RGHS में बड़ा सुधार! पारदर्शिता बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार ने लागू की नई व्यवस्था, मरीजों को मिलेंगे ये 5 बड़े फायदे
11 लाख विद्यार्थियों ने 20% अंक भी नहीं पाए, शैक्षणिक स्तर पर सवाल
Google क्यों दे रहा है 8500 रुपए? क्या आपको भी मिलेंगे पैसे, ऐसे कीजिए चेक