राजगढ़, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम दाताग्राम में ढ़ाई हजार रुपए की उधारी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने जाति के बारे अश्लील गालियां देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की तो वहीं दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी, मारपीट में दोनों पक्ष के 11 लोग घायल हो गए,जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम दाताग्राम निवासी महेन्द्र (45) पुत्र मोहनलाल जाटव ने बताया कि ढ़ाई हजार रुपए की उधारी को लेकर बीती रात गांव का मिथुन पुत्र अमृतलाल सौंधिया, अमृतलाल पुत्र पूरीलाल सौंधिया, उसका भाई कालूराम, धीरपसिंह, फूलसिंह, संतोषबाई और भगवानसिंह सौंधिया जाति के बारे में अश्लील गालियां देने लगे, विरोध करने पर उन्होंने लाठी- डंडों से मारपीट की, जिसमें नवीन, मुन्नीबाई, महेन्द्र, उषाबाई, महेशप्रसाद, लोकेश, निशांत को हाथ-पैर और सिर में चोटें लगी।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं अमृतलाल पुत्र पूरजी सौंधिया ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर महेश जाटव, उसके भाई महेन्द्र, नवीन पुत्र महेश जाटव और हेमराज भिलाला निवासी जूनापानी ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमें अमृतलाल, कालूराम, फूलसिंह, मिथुन और धीरपसिंह घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
बर्थडे स्पेशल : महज पांच साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर… हर रोल को पर्दे पर बखूबी पेश किया
HC Dismissed Plea Challenging UP Primary Schools Merger : यूपी में प्राइमरी स्कूलों के विलय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले का बताया सही
पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क, अमेरिका पार्टी के ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज
पारंपरिक परिधानों में विधि-विधान के साथ हरेला की बुवाई
पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा झाली माली मंदिर:महाराज