पटना, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए की ओर से सीट शेयरिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Bihar दौरे पर आ रहे हैं. इसकी तैयारी भाजपा नेता जाेरशाेर से कर रहे हैं.
साेमवार काे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि अमित शाह 16, 17 और 18 अक्टूबर को Bihar में रहेंगे और विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अंदरूनी नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही हैं. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा छह सीटें मिलने से असंतुष्ट हैं और उनकी मांग इससे अधिक है. इसकी जानकारी उन्हाेंने साेशल मीडिया में पाेस्ट कर भी दी है. इन सब के बीच पटना में Monday यानी आज हाेेने वाली एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया गया, जिससे यह चर्चा तेज हो गई कि क्या एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा?
हालांकि भाजपा की ओर से इन अटकलों को खारिज किया गया है. भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दिलीप जायसवाल ने साफ कहा कि अभी का जो माहौल है, उसमें एनडीए चट्टानी एकता के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है. यही कारण है कि महागठबंधन में भगदड़ मची हुई है और उनके बड़े-बड़े नेता-विधायक भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं.
उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि कितनी सीटों पर कौन दल चुनाव लड़ेगा, यह जानकारी हम पहले ही साझा कर चुके हैं. साथ ही, उन्होंने बताया कि 15 से 18 अक्टूबर तक चार दिन में पूरे Bihar में एनडीए उम्मीदवारों का नामांकन कराया जाएगा. इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों को अलग-अलग भागों में बांटा गया है और हर जिले में एनडीए के वरिष्ठ नेता नामांकन के समय मौजूद रहेंगे. इस दौरान देश के कई राज्यों के एक दर्जन से अधिक Chief Minister , केंद्र सरकार के मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता Bihar आएंगे और चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
फेंग लियुआन ने प्रदर्शनी में भाग लिया
क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
AFG vs BAN 3rd ODI: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गोलू गुप्ता की वापसी, श्वेता त्रिपाठी ने शुरू की 'मिर्जापुर' फिल्म की शूटिंग
भृंगराज : बालों से लेकर लिवर तक, स्वास्थ्य के लिए चमत्कारिक औषधि