सोनभद्र, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओबरा थाना पुलिस ने मां की हत्या में फरार चल रहे इनामी आराेपित बेटे काे साेमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि मूलरूप से झारखंड राज्य का रहने वाला खेटू भुइया अपनी मां पुचिया देवी (54) के साथ ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास रहता था। बीते वर्ष सात अप्रैल 2024 को उसने परिवारिक कारणाें से अपनी मां की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी थी। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। गिरफ्तारी न होने पर उसके मूल निवास की सम्पत्ति काे कुर्क करने की कार्रवाई भी की गई थी। इसके बाद भी वह पुलिस की पकड़ से दूर था। बीती देर रात पुलिस काे सूचना मिली की आराेपित किसी काम से बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास आया है। माैके पर पहुंची पुलिस ने उसे धर दबाेचा। गिरफ्तार आराेपित काे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
———–
(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी
You may also like
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को फाइव स्टार रेटिंग, दी पेट्रोन्स वर्ल्ड कंपनी ने किया सम्मानित
हत्या मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार
अजीत कुमार की अगली फिल्म AK64 की घोषणा अगस्त 2025 में होने की संभावना
राजस्थान: छुट्टी पर घर आया था फौजी, ससुराल जाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार
झाबुआ: मेरा थाना मेरा वन अभियान अंतर्गत पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया पौधारोपण