चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में Punjab के आईपीएस अधिकारी रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार करने के बाद उनके आवास से 5 करोड रुपये की नकदी तथा भारी मात्रा में गहने बरामद किए हैं. सीबीआई ने इस मामले में भुल्लर के बिचौलिए के पास से 21 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. सीबीआई ने यह कार्रवाई गुरुवार दोपहर करीब दो बजे शुरू की, जो देर रात तक जारी रही.
सीबीआई की तरफ से यह मामला आकाश बत्ता नामक एक स्क्रैप व्यापारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है. भुल्लर को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई के 52 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों ने एक साथ मोहाली, चंडीगढ़ तथा Punjab में विभिन्न स्थानों पर जांच की. सीबीआई की तरफ से रात नौ बजे जारी की गई सूचना के अनुसार हरचरण सिंह भुल्लर के आवास से 5 करोड रुपये बरामद किया जा चुके हैं. जिन्हें बैग व अटैची में भरकर रखा गया था.
सीबीआई द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हरचरण सिंह भुल्लर के नाम पर पैसों की उगाही करने वाले एक बिचौलिए से 21 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. सीबीआई के अनुसार भुल्लर के आवास से 5 करोड रुपये की नकदी के अलावा डेढ़ किलो गहने, Punjab में कई संपत्तियों के दस्तावेज, दो लग्जरी गाड़ियों की चाबियां, 22 लग्जरी घड़ियां, लॉकर की चाबियां, 40 लीटर विदेशी शराब के अलावा एक डबल बैरल गन, एक पिस्तौल, एक रिवाल्वर, एक एयर गन बरामद की गई है. सीबीआई की ओर से बताया गया कि दोनों आरोपितों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
क्या आप जानते हैं कि कैलाश पर्वत पर क्यों नहीं` चढ़ पाया आज तक कोई अगर नहीं तो जानिए इसके पीछे की वजह
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा` था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म
पथरी को मक्खन की तरह पिघला देगा ये जूस, राजीव` दीक्षित के ये नुस्खे आ सकते हैं आपके काम
अंक ज्योतिष राशिफल: जानें 18 अक्टूबर 2025 के लिए आपके लकी नंबर
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्या` आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स