Next Story
Newszop

खेल एवं योग का संगम बेहतर समाज की नींव रखता है : रामू रोहरा

Send Push

image

धमतरी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस योगासन स्पोर्टस सिटी लीग कार्यक्रम का आयोजन 20 जुलाई को मूकबधिर विद्यालय धमतरी में किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने उन्नत योग कौशल का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने कहा कि खेल एवं योग का संगम बेहतर समाज की नींव रखता है।

इन्होंने कहा कि योग ऋषि मुनियों की देन है। जिसे आगे बढ़ाने का बीड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया है। इनके प्रयास से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को पहचान मिली है। योग जैसे प्राचीन भारतीय विधा को खेल इंडिया के माध्यम से आगे बढ़ा रहे है। मोदी के आने के बाद खेल का स्तर बढ़ा है। योग दिवस एक दिन न करें, 365 दिन योग करें। असाध्य बीमारियों से मुक्ति मिल जाएगी। योग से नई ऊर्जा का संचार होता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खेल को बढ़ावा दे रहे है। रुचि साहू ने अद्भुत योग का प्रदर्शन किया। पूर्व में भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने रुचि ने अपने योग का प्रदर्शन किया था। जिसे देखकर उन्हें मुख्यमंत्री ने शाबाशी देते हुए योग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया था। योग प्रशिक्षकों का काम भी प्रेरणादायक है। दिव्यांगों को मोदी ने देवता के समान माना है। खिलाड़ियों को शत प्रतिशत हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बालिकाओं के उन्नत योग प्रदर्शन को देखकर प्रसन्नता जाहिर की।बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए नगद पुरस्कार भी दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतेश प्रजापति शासकीय अधिवक्ता एवं जिला अध्यक्ष योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग की उप संचालक उमा देवांगन, पत्रकार राममिलन साहू, योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन के जिला सचिव भोजेंद्र साहू, योग प्रशिक्षक उमराव साहू, दिव्यांग स्कूल की शिक्षिका दुर्गा साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे। शहर के विद्याकुंज स्कूल लोहरसी की छात्रा रुचि साहू एवं सेजस स्कूल हटकेशर की छात्रा थामेश्वरी, दर्रा स्कूल की छात्रा दीपमाला एवं टीमेश्वरी ने रिथमिक पेयर योग खेल में शानदार प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। वहीं मूकबधिर स्कूल की ज्योति, लक्ष्मी, गरिमा, हीरामणि, मानसी, अंजली, नेहा एवं गामिनी ने नृत्य के माध्यम योग का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का संचालन दर्रा स्कूल के योग शिक्षक राजकुमार साहू ने किया।

खेलो इंडिया द्वारा आयोजित योगासन स्पोर्टस सिटी लीग कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम एवं जिला खेल अधिकारी पीयूष तिवारी शामिल हुए। इन्होंने कहा कि योग केवल आसन नहीं है। लेकिन जब पतंजलि के अष्टांग योग पढ़ेंगे तो योग में बहुत सारी चीजें है जैसे यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि ये पूरे आठ चरण है। जो हमारी जिंदगी को समग्रता की ओर ले जाता है। आसन तक ही सीमित नहीं रहना है। अपने विचार और मन को स्वस्थ बनाने एवं जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योग को एक साधन के रूप में बनाना है। भविष्य में योग ओलंपिक में शामिल होता है, तो इसके माध्यम से गोल्ड मेडल भी प्राप्त कर सकते है। धमतरी के बच्चे ओलंपिक में भाग ले और पदक जीते मेरी शुभकामना है। इससे धमतरी जिले और छत्तीसगढ़ का नाम होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री आरोग्य क्लिनिक धमतरी के आयुर्वेद चिकित्सक डा दिनेश नाग ने की। इन्होंने कहा कि उन्नत योग में धमतरी जिले की बालिकाएं आगे बढ़ रही है। इन्हें बेहतर मंच देने का काम खेलो इंडिया ने किया है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now