गौतम बुद्ध नगर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में रहने वाले माली का शव मंगलवार को स्कूल परिसर मे फंदे से लटका हुआ मिला. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि 56 वर्षीय राकेश ग्रेनो वेस्ट स्थित एक निजी स्कूल में माली का काम करते थे. राकेश परिवार के साथ स्कूल परिसर में ही रहते थे. मंगलवार की शाम को स्कूल की छत पर जाकर राकेश ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की, लेकिन आत्महत्या का कारण पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला. वही मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही. इस मामले में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया शुरुआत में सुसाइड की सूचना मिली थी. परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चल सकेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने पुलिस को बताया की दो महीने पहले राकेश के साले की इसी स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह भी स्कूल में काम करता था. परिजनों ने उस मामले में भी हत्या का संदेह जताया था, लेकिन पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई थी. पुलिस का कहना है कि दो महीने पहले हुई मौत के मामले में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आ रही है. पुलिस द्वारा उसकी भी जांच की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

रेड सिग्नल जंप करने से हुआ छत्तीसगढ़ रेल हादसा? बिलासपुर में कैसे खड़ी मालगाड़ी को यात्री ट्रेन ने मारी टक्कर

आज का मेष राशिफल, 5 नवंबर 2025 : कमाई अच्छी रहेगी, चंद्रमा के आपकी राशि में संचार से मिलेगा लाभ

भव्य गंगा आरती के साथ व गंगा स्वच्छता का लिया संकल्प

हैक आईआईटी कानपुर 2026 से उभरेगी साइबर सुरक्षा की नई प्रतिभा : प्रो. सुमित्रा संध्या

मजदूरों का पसीना ही देश का खून है... वकालत छोड़ स्वराज की मशाल जलाने वाला वो जादूगर




