रांची, 28 मई . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मरांडी में बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि राज्य सरकार ने लगभग 15 जिलों के पुलिस कप्तान का तबादला तो कर दिया है, लेकिन प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी (पुलिस महानिदेशक) का कोई अता पता नहीं है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पद पिछले एक महीने से खाली पड़ा है. यह स्थिति दर्शाती है कि सरकार जनता की सुरक्षा के साथ लापरवाही बरत रही है.
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार द्वारा पत्र भेजे जाने के बावजूद डीजीपी की नियुक्ति न कर संवैधानिक टकराव को बढ़ावा दे रहे हैं. हेमंत सोरेन, शराब घोटाले की तपिश देर-सबेर आप तक पहुंच ही सकती है. अब भी समय है. सही सलाह मान लीजिए. अन्यथा, जिस तरह आपके पूर्व प्रधान सचिव ने आपके लिए मुश्किलें खड़ी कीं हैं, उसी तरह अनुराग गुप्ता से ग़ैर क़ानूनी एवं असंवैधानिक तरीक़े से काम लेना भी आपके लिए घातक साबित हो सकता है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
ईरान में लापता 3 भारतीयों के मामले पर विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी
29 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से
अब वक्त आ गया है कि देश की मानवीय बुद्धिमत्ता एआई क्रांति का नेतृत्व करे : धर्मेंद्र प्रधान
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप- 3 भारतीय, देखें लिस्ट
होमगार्ड बहाली के पांचवें दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में 129 अभ्यर्थी हुए सफल