दुमका, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर मसलिया थाना क्षेत्र के गबरामोड़ के पास sunday की देर शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान मसलिया थाना क्षेत्र के बेलियाडीह गांव निवासी विकास राणा (25) और बिशु राणा (40) के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों युवक अपनी ग्लैमर बाइक नंबर (जेएच 04 जे 7105) से दुमका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दुमका की ओर से जा रही अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे. जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि विकास राणा पेशे से चालक था और बिशु राणा उसके रिश्तेदार थे. दोनों किसी जरूरी काम से दुमका जा रहे थे. मौके पर थाना प्रभारी राजेश रंजन से पहुंच स्थिति पर नियंत्रण पाने में जुटे है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

मच्छर मारने के बाद हाथ न धोने के स्वास्थ्य पर प्रभाव

मथुरा में मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल यातायात प्रभावित

खतरनाक किंग कोबरा के साथ युवक का हैरतअंगेज़ स्टंट, देखें वायरल वीडियो

पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें 700 रुपए किलो पार, चीन और भारत की खेती पर नजर

हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर को एनकाउंटर की धमकी देना पड़ा महंगा





