काठमांडू, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, वाट्सएप जैसे 26 सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में युवाओं में नाराजगी है। नई पीढ़ी ने काठमांडू में संसद भवन के सामने 8 सितंबर से विरोध-प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा की है। सरकार के फैसले के विरोध में संसद भवन का घेराव के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया गया है।
युवाओं ने ‘दि फाइनल रिवोल्यूशन–वीआर पंचिंग’ जैसे स्लोगन के जरिये युवा पीढ़ी से हजारों की संख्या में संसद भवन के सामने उपस्थित होने का आह्वान किया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। टिकटॉक पर हजारों लोगों ने सोमवार को संसद भवन घेराव में शामिल होने के लिए अपनी हामी भर दी है। अभी यह पता नहीं है कि इस आन्दोलन का नेतृत्व कौन करेगा और कमान कौन संभालेगा, लेकिन इस आंदोलन का उद्देश्य सरकार के फैसले का विरोध करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
ओडिशा: नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में लेक्चरर को 20 साल की सजा
बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बयान, 15 सितंबर तक होगा फैसला
एशिया कप : भारतीय टीम ने रचा इतिहास, हासिल की सबसे बड़ी जीत
पीएम मोदी ने लिया पंजाब बाढ़ का जायजा, किसान संदीप कंबोज को दिया मदद का भरोसा
रायपुर एयरपोर्ट के एटीसी टावर पर गिरी आकाशीय बिजली, पांच फ्लाइट्स डाइवर्ट