-लंबे समय से बीमार थे, जोधपुर एम्स में चल रहा था इलाज
जोधपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाउलाल वैष्णव का मंगलवार को निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार थे और उनका एम्स चिकित्सालय जोधपुर में इलाज चल रहा था। उनके निधन की सूचना पर परिजन रातानाडा स्थित आवास पर एकत्र होना शुरू हो गए हैं।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता 81 वर्षीय दाउलाल वैष्णव काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पिता के अस्वस्थ होने पर पहले भी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जोधपुर आए थे। यहां एम्स में उनका उपचार चल रहा था। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण तत्काल प्रभाव से जोधपुर पहुंचे और अंतिम सांस लेने तक उनके साथ रहे। उनके पिता दाउलाल वैष्णव का अंतिम संस्कार जोधपुर के कागा श्मशान स्थल पर किया जाएगा। पार्थिव देह को रातानाडा स्थित आवास पर लाया गया है।
परिवार की ओर से बताया गया है कि दाउलाल के अंतिम दर्शन के लिए उनकी पार्थिव देह दोपहर बाद 3.00 बजे सेे सी-17, महावीर कॉलोनी, रातानाडा, जोधपुर में रखी जाएगी। इसके बाद सायं 4.30 से उनकी अंतिम यात्रा का प्रस्थान कागा स्वर्गाश्रम श्मशान घाट, नागौरी गेट जोधुपर के लिए होगा, जहां उनका अंतिमसंस्कार किया जाएगा।
दाउलाल वैष्णव मूलत: पाली जिले के जीवंद कला निवासी थे और बाद में परिवार के साथ जोधपुर में बस गए थे। रातानाडा भास्कर चौराहा के पास महावीर कॉलोनी में उनका घर है। वे अपने गांव में सरपंच भी रह चुके हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। दाउलाल वैष्णव ने जोधपुर में एक वकील और कर सलाहकार के रूप में लंबे समय तक कार्य किया। उनके परिवार में पत्नी सरस्वती वैष्णव, बड़े बेटे अश्विनी वैष्णव और छोटे बेटे आनंद वैष्णव हैं।
—————–
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
19 साल से खंडहर बना रोडवेज़ बस स्टैंड! लाखों की लागत के बाद भी जनता को नहीं मिल रही सुविधा
एसएसपी से मिला हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
उत्तराखंड : एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 35 सड़कें बंद
निजी मेडिकल कॉलेज में एनआरआई कोटा में दाखिले के बदले नकदी घोटाला : ईडी ने 6.42 करोड़ की एफडी जब्त की
सतीश शर्मा ने कश्मीर सुपर लीग 2025 का किया शुभारंभ, खेल विकास, युवा सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई