नई दिल्ली, 21 अप्रैल . सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम पर आरोप लग रहे हैं और हम कार्यपालिका के अधिकारों में दखल दे रहे हैं. आज वकील विष्णु शंकर जैन ने पश्चिम बंगाल में आपातकाल लागू करने की मांग वाली याचिका को मेंशन करते हुए जस्टिस गवई की बेंच से कहा कि राज्य में अर्धसैनिक बलों की तत्काल तैनाती की आवश्यकता है. यह मामला कल सुनवाई के लिए लिस्टेड है. विष्णु शंकर जैन ने कहा कि मैंने इसमें एक और अर्जी दायर की है. तब जस्टिस गवई ने कहा कि आप चाहते हैं तो हम इसे लागू करने के लिए राष्ट्रपति को परमादेश जारी करें. वैसे भी हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण करने का आरोप है.
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति को आदेश देने के मामले पर एक समारोह में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट सुपर संसद हो गई है. धनखड़ ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुच्छेद 142 का उपयोग परमाणु मिसाइल की तरह कर रहा है. उपराष्ट्रपति का ये बयान तमिलनाडु के राज्यपाल की ओर से राज्य की विधानसभा से पारित करीब 10 विधेयकों को लंबे समय तक रोकने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के संदर्भ में आया था.
/संजय
—————
/ मुकुंद
You may also like
Police Head Constable Caught Red-Handed Taking ₹10,000 Bribe in Rajasthan
Heatwave Alert: Delhi-NCR Braces for Five Days of Scorching Temperatures Over 40°C
सोफे पर पड़े पड़े मौत, सड़ता रहा शव… मां-बाप ने बेटी के साथ की ऐसी हैवानियत ι
ईपीएफओ ने फरवरी महीने में 16.10 लाख नए सदस्य जोड़े, युवाओं की संख्या अधिक
सड़क दुर्घटना मेंबच्ची की मौत