– मप्र का रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन बना देश के लिए मिसाल
भोपाल, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को विशिष्ट श्रेणी में नेशनल अवॉर्ड मिला है। शुक्रवार को मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को नेशनल अवॉर्ड फार मोस्ट इफेक्टिव एंड ट्रांसफारमेशनल इनिशिएटिव (National Award for Most Effective & Transformational Initiative) से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेशनल अवॉर्ड मिलने पर टूरिज्म बोर्ड की पूरी टीम को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार देर शाम सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के लिए हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा चलाया गया रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन (Responsible Tourism Mission) देश में पर्यटन विकास के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल है। इस मिशन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सम्मान मिलना, प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए टूरिज्म बोर्ड की पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार से न केवल मध्य प्रदेश की पर्यटन योजनाओं को नई पहचान मिली है, बल्कि यह सम्मान प्रदेश की विविध संस्कृति, समृद्ध विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों को भी मान्यता प्रदान करता है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड का रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन स्थानीय समुदायों की भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास पर आधारित है। यह मिशन न केवल पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि पर्यटन के माध्यम से ग्राम विकास, रोजगार सृजन और सांस्कृतिक जागरूकता को भी बढ़ावा दे रहा है। यह राष्ट्रीय सम्मान प्रदेश की नई पर्यटन नीति और विजन का परिचायक है, जिसमें पर्यटन को जन-सरोकारों और रोजगार से जोड़कर सामाजिक और आर्थिक बदलाव का माध्यम बनाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन को मुंबई में आयोजित इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म समिट एंड अवॉर्ड्स कार्यक्रम में नेशनल अवॉर्ड फार मोस्ट इफेक्टिव एंड ट्रांसफारमेशनल रिस्पांसिबल टूरिज्म प्रोजेक्ट आफ दि ईयर (National Award for Most Effective & Transformational responsible Tourism Project of the Year) मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में संस्था फन एंड जॉय द्वारा प्रदाय किया गया। मप्र टूरिज्म बोर्ड की ओर से डायरेक्टर डॉ. डी पी सिंह ने यह अवार्ड प्राप्त किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
शादी नहीं हुई लेकिन मां बनने से नहीं डरीं इस मशहूर अभिनेत्री की कहानी बनी हज़ारों महिलाओं के लिए मिसाल '
सालों से गायब हुए बॉलीवुड के ये सितारे पुलिस की फाइलें बंद, लेकिन परिवार अब भी करता है लौटने की उम्मीद '
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति, पत्नी को लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत '
करोड़ों के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए के घर में रहने के लिए मजबूर, एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवन '
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बन गई हैं हुस्न परी, तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा '