-“कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025” में 110 प्रविष्टियां प्राप्त की गई
देहरादून, 23 जून (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद की ओर से राज्य की संस्कृति के प्रचार-प्रसार और बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने पर फोकस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के पहल पर राज्य में “कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025” आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 110 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। यह आयोजन 23 मार्च से 23 मई तक चला।
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से इसी वर्ष 06 मार्च को राज्य में शीतकालीन प्रवास के दौरान कंटेंट क्रिएशन पर जोर देने का आह्वान किया गया था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में राज्य की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य में बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स को आमंत्रित करते हुए “कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025” आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता को लेकर कंटेंट क्रिएटर्स की ओर से काफी उत्साह दिखाया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 110 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। जिनमें 56 रील्स की और 54 शार्ट फिल्म की श्रेणी में हैं। प्रतियोगिता में प्राप्त होने वाले आवेदनों का परीक्षण एवं विजेता प्रतिभागियों के चयन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी/महानिदेशक सूचना की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल समिति का गठन किया गया है। इस समिति में एफ.टी.आई. व पर्यटन विभाग से विषय विशेषज्ञों को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस समिति की बैठक 26 जून को आहूत की गई है।
प्रतियोगिता में मुख्यतः 08 श्रेणी (कैटेगरी) के तहत 01 मिनट तक रील और 05 मिनट तक की शार्ट फिल्मों के लिए आवेदन आमंत्रित के लिए गए गए थे। इनमें उत्तराखंडी पारंपरिक खानपान, उत्तराखण्ड होमस्टे, उत्तराखंड में बारहमासी पर्यटन, उत्तराखंड में अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध पौराणिक मंदिर एवं तीर्थाटन, उत्तराखंड आयुष एवं वेलनेस, उत्तराखंड अनछुए मनोरम पर्यटन स्थल, उत्तराखंड साहसिक पर्यटन स्थल (अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध), उत्तराखंड वैडिंग डेस्टिनेशन आदि शामिल है। प्रत्येक श्रेणी में 5-5 लाख रूपये के दो-दो पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
सिर्फ 1 चमच रोज़। इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूलेˈ
मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापा ने सारी रात… लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चेˈ
आज का मेष राशि का राशिफल 13 जुलाई 2025 : दिन भाग्यशाली है, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे, ढेर सारी खुशियां हासिल होंगी
कहीं आप भी सब्जी के साथ निगल तो नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाईˈ
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का घर, दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट, तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादीˈ