अगली ख़बर
Newszop

जेलेंस्की के वॉशिंगटन पहुंचने से ठीक पहले फोन पर ट्रंप-पुतिन की लंबी बातचीत, बुडापेस्ट में दूसरी शिखर वार्ता भी तय हो गई

Send Push

वॉशिंगटन, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . यूक्रेन के President वोलोडिमिर जेलेंस्की वॉशिंगटन पहुंच गए हैं. यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलों की संभावित आपूर्ति के बारे में आज अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी अहम बातचीत होगी.खास बात यह है कि जेलेंस्की के अमेरिका पहुंचने से कुछ पहले ही ट्रंप और रूस के President व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर ढाई घंटे की लंबी बातचीत के बाद अगले दो सप्ताह में बुडापेस्ट में दोनों नेताओं के बीच दूसरी शिखर वार्ता की घोषणा हुई.

यूक्रेन के President जेलेंस्की रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर President ट्रंप से अहम बातचीत के लिए अमेरिका पहुंचे हैं.यूक्रेन के समाचार पत्र कीव पोस्ट के मुताबिक यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलों की आपूर्ति को लेकर बातचीत के लिए President जेलेंस्की वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं. इस संबंध में आज ट्रंप से उनकी बातचीत होगी.

यूक्रेन कुछ समय से अमेरिका से टॉमहॉक लंबी दूरी की मिसाइलें मांग रहा है, जिससे के प्रमुख शहर यूक्रेन के मिसाइल फायर रेंज में आ जाएंगे. ट्रंप ने Monday को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यदि रूस युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत की मेज पर नहीं आता है तो यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें सप्लाई कर सकते हैं. अमेरिका ने अभीतक यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलों की सप्लाई को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.

यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलों की आपूर्ति को लेकर कोई अंतिम फैसला लेने से पहले अमेरिका की सतर्कता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जेलेंस्की के साथ वार्ता से कुछ देर पहले ही ट्रंप ने रूस के President पुतिन के साथ फोन पर लंबी बातचीत की.इस बातचीत के बाद दोनों नेताओं के बीच बुडापेस्ट में मुलाकात वार्ता की बात भी तय हुई.

ट्रंप-पुतिन वार्ता को लेकर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में लिखा कि हम देख सकते हैं कि टॉमहॉक के बारे में सुनते ही मास्को बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तत्पर है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मध्य पूर्व में आतंकवाद और युद्ध पर अंकुश लगाने की सफलता, यूक्रेन के विरुद्ध रूस के युद्ध को समाप्त करने में सहायक होगी.

इस फोन कॉल के बारे में मॉस्को टाइम्स ने क्रेमलिन के हवाले से बताया है कि गुरुवार को व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बेहद स्पष्ट और भरोसेमंद फ़ोन कॉल के बाद, दोनों Presidentयों के बीच शिखर सम्मेलन की तैयारी तुरंत शुरू कर देगा. बुडापेस्ट में सम्मेलन का स्थान ट्रंप द्वारा प्रस्तावित किया गया था, जिसका पुतिन ने तुरंत समर्थन किया. ढाई घंटे की यह बातचीत रूस की पहल पर हुई थी.

दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन-ट्रंप शिखर सम्मेलन के कोई ठोस परिणाम न मिलने के बाद पिछले दो महीनों में यूक्रेन शांति समझौते के लिए राजनयिक प्रयास कमज़ोर पड़ रहे थे.

—————

(Udaipur Kiran) पाश

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें