-नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाने वाले आमिर और नेहा पहले ही जेल मेंफरीदाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के धर्मांतरण मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के नेटवर्क से जुड़े मामले में फरीदाबाद पुलिस ने 56 वर्षीय अबरार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अबरार पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप है। इस मामले में नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाने वाले आमिर और उसकी बहन नेहा को पुलिस 11 जुलाई को जेल भेज चुकी है। फरीदाबाद की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2023 में उसकी मुलाकात कालोनी में रहने वाली नेहा नामक लड़की से से हुई । जान-पहचान बढ़ी, तो नेहा का हमारे घर आना-जाना शुरू हो गया। इसी दौरान नेहा खान ने मेरी पहचान अपने भाई आमिर हुसैन से कराई। इसके बाद मेरा भी आमिर के परिवार में आना-जाना शुरू हो गया। एक दिन आमिर और उसका परिवार मुझे दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह ले गए। यहां पर मेरी मुलाकात मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से कराई। छांगुर बाबा ने मुझसे धर्म बदलकर शादी करने के लिए कहा। नमाज भी अदा कराई। छांगुर बाबा ने ताबीज भी देकर कहा कि इससे तुम्हारी जिंदगी बदल जाएगी। इसके बाद आमिर जून-2023 में मुझे अपनी भाभी सबीना के घर ले गया। वहां मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश की। इसी दौरान आमिर की बहन नेहा ने मुझे पकड़ लिया और वीडियो बना लिया। इसके बाद आमिर ने वीडियो से ब्लैकमेल कर मुझसे कई बार रेप किया। मार्च 2024 में आमिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आमिर की बहन नेहा ने मुझे वीडियो दिखाकर बयान आमिर के पक्ष में दिलवा दिए। आमिर के जेल से बहार आने के बाद मई अक्तूबर में नेहा उसको अपने साथ दिल्ली नांगलोई ले गई। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि पीड़िता ने बताया कि दिल्ली में जब घर पर कोई नही होता था तो आमिर का पिता अबरार उसके साथ छेड़छाड़ करता था। जब वह इसका विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। पीड़िता की शिकायत पर थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया और 11 जुलाई को पुलिस ने आरोपित भाई आमिर हुसैन और उसकी बहन नेहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हांलाकि इस मामले में अभी तक एक अन्य आरोपित आमिर के जीजा को गिरफ्तार नही कर पाई है। पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अबरार हुसैन (56) निवासी झंकार रोड कंझावला दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली के छावला स्थित अपने मकान पर उसने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। पुलिस इस मामले मे फरार आरोपित जीजा की तलाश कर रही है।
—
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
सुहागरात पर बीवी ने पति को बताया ऐसा सच सुनते ही छोड़ˈ दिया पत्नी को और टूट गई शादी
अखिलेश यादव ने फिर साधा पूजा पाल पर निशाना,कौन जारी कर रहा उनके नाम से पत्र
पुलिस ने गुम हुए 101 मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए
भाजपा ने प्रजापति समाज के साथ किया अन्याय, पीडीए नेताओं को भेजा जेल : अखिलेश यादव
प्रदेश सरकार आम जनता को सुविधा युक्त परिवहन सेवा प्रदान करने को कटिबद्व : परिवहन मंत्री