पतंगों व हरे पत्तों से सुसज्जित श्याम बाबा का दरबार देखकर मंत्रमुग्ध हो
गए श्रद्धालु
हिसार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाली तीज पर महाभारतकालीन बीड़ बबरान धाम की अलग
ही आभा देखने को मिली। विभिन्न रंगों की पतंगों व हरे पत्तों से श्याम बाबा के दरबार
को सजाकर भव्य स्वरूप दिया गया। पीतांबरी वस्त्रों, फूल मालाओं और आभूषणों से सुसज्जित
दरबार को जिस भी श्रद्धालु ने देखा, वह मंत्रमुग्ध होकर नतमस्तक हुए बिना नहीं रह सका।
हरियाली तीज पर विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बीड़
बबरान धाम पहुंचकर श्याम बाबा की आराधना की और एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं प्रेषित
की। हरियाली तीज पर श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन भी किया गया। संकीर्तन के दौरान
निज पुजारी विनय शर्मा व अन्य भजन गायकों ने श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करके भावविभोर
कर दिया। श्याम बाबा के भजन सुनकर भक्तगण अभिभूत होकर मस्ती से झूमने व नाचने लगे।
इस दौरान भक्तों ने जय श्याम बाबा व जय बीड़ बबरान धाम के उदघोष से पूरा बीड़ बबरान
धाम परिसर गुंजायमान कर दिया।
बीड़ बबरान धाम में पधारने वाले श्रद्धालुओं ने धाम में स्थित महाभारतकालीन
पीपल के वृक्ष के दर्शन किए। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस पीपल के पत्तों को वीर बर्बरीक
ने भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष एक ही तीर से भेद दिया था। अब भी इस पीपल के पत्तों में
छेद सहज ही देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही भक्तों ने बीड़ बबरान धाम में शिव परिवार,
अखंड जोत, धूणा, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के भी दर्शन किए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
झालावाड़ की घटना के बाद राजस्थान के इस जिले रोडवेज में बड़ा एक्शन, दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा बस स्टैंड
अमेरिका-ईयू व्यापार समझौते को फ्रांस ने बताया 'यूरोप के लिए काला दिन', जर्मनी और इटली ने किया स्वागत
धमतरी:शिक्षा के साथ कौशल व स्टार्टअप की राह दिखा रहे हैं कलेक्टर
नागदेव मंदिर से निकली पालकी यात्रा, भक्तों में दिखा उत्साह
धमतरी:पचास प्रतिशत मानदेय को लेकर सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ की हड़ताल