जयपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । आमेर थाना इलाके में शनिवार सुबह एक तेजी गति से आ रही कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। जो शराब के नशे मे था। इस मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना उत्तर की ओर से की जा रही है।
एएसआई माधोसिंह ने बताया कि आमेर थाने से दो किलोमीटर दूरी पर पानी की टंकी के पास एक कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इसमें एक सात साल का बच्चा भी शामिल है। बाइक सहित तीनों सड़क पर गिर गए। हादसे में हांडी पुरा रेगरो का मोहल्ला निवासी लाली देवी (37), जितेन्द्र (41) और लविश (7) को गंभीर चोट आई। तीनों घायलों को स्थानीय लोग एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी आमेर लेकर गए। जहां लाली देवी की रीड की हड्डी में गंभीर चोट लगने से एसएमएस ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं कार चालक शराब के नशे में होने कारण उसे पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपित का मेडिकल करा कर कार को जब्त कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन, दवाईयां बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
(अपडेट) मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1543.16 करोड़ अंतरित किए
किसानों से वसूली गयी आयकर की राशि नहीं जमा करने का भंडाफोड़
कृषि मंत्री ने सेब की पेटियों की कमी का लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
यतींद्रानंद गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री से की भेंट, ऑपरेशन कालनेमि की तारीफ की