नालंदा,बिहारशरीफ 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । नालंदा जिला मुख्यालय स्थित संचालित राजकीय पशु चिकित्सालय का सोमवार को डॉ रमेश कुमार जिला पशुपालन पदाधिकारी नालंदा बिहारशरीफ ने औचक निरीक्षण किया। इस पशु चिकित्सालय में 24×7 पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई है, जिसके अंतर्गत प्रातः 8:30 से अपराह्न 2:30 बजे तक वाह्य रोगी चिकित्सा और अपराह्न 2:30 बजे से पूर्वाह्न 8:30 बजे तक आपातकालीन पशु चिकित्सा सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस 24×7 पशु चिकित्सा सेवा के लिए एक पशु शल्य चिकित्सक एवं दो पशु चिकित्सक पदस्थापित हैं, जो रोस्टर के अनुसार कार्य करते हैं ।
औचक निरीक्षण के समय कई पशुपालक उपस्थित थे और उन्हें पशुओं की चिकित्सा और चिकित्सीय सलाह दिया जा रहा था। वहीं उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी कर्मी उपस्थित पाए गए। इस पशु चिकित्सालय में कोई भी समूह कर्मी पदस्थापित नहीं था और पिछले माह सेवा प्रदाता कंपनी के द्वारा संविदा पर हुई नियुक्ति में एक कर्मी को पदस्थापित किया गया है। साथ ही रात्रि प्रहरी और अनुसेवक के कार्यों के लिए संविदा वाले दो कर्मचारियों को कार्यभारित किया गया है।
इस पशु पशुचिकित्सालय में कृत्रिम गर्भाधान, सेक्स शार्टेड सीमेन (90% बाछी ही होगी) और पोस्ट बाईट एंटीरेबीज टीका उपलब्ध है।निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी को समय का पालन और पशुपालकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखने का निदेश दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
त्योहारों के सीजन में रेलवे ने चलाने की नई विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
कर्नाटक में बीजेपी ने कांग्रेस को मुफ्त चावल योजना बंद करने पर घेरा, जानिए क्या-क्या मिलेगा इंदिरा फूड किट स्कीम में
Facebook Page Of Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का फेसबुक पेज हुआ रिस्टोर, सपा के आरोप पर मोदी सरकार ने अपना हाथ होने से किया था इनकार
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती: PM मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए इमरजेंसी की 'जेल डायरी' के पन्ने साझा किए
Cholesterol Control Tips: रोजाना लौंग के सेवन से कोलेस्ट्रॉल का खतरा होगा कम; पढ़ें फायदे