शिक्षकों ने बुधवार को बीईओ और कर्मचारी पर पैसे के लेने का आरोप लगाते हुए सौपा था शिकायती पत्र
अनूपपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ कार्यालय में कार्य कर रहे नर्मदा जायसवाल को गुरूवार को उनके मूल पद शिक्षकीय कार्य हेतु विद्यालय के लिए मुक्त कर दिया गया है.
ज्ञात हो कि बुधवार को आजाद अध्यापक संघ ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ सतीश तिवारी एवं नर्मदा जायसवाल पर काम के लिए पैसा लेने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए हटाने की मांग करते हुए कलेक्टरर के नाम एसडीएम पुष्पराजगढ़ को शिकायती पत्र देते हुए चेतावनी दी थी कि अगर 20 दिनों के अंदर इन्हें नहीं हटाया गया तो शिक्षक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
जिस पर गुरूवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी जो स्वयं भी इस आरोप में सम्मिलित हैं उन्हीं के आदेश से विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ कार्यालय में आईएफएमआईएम पोर्टल पर कोषालय संबंधी कार्य कर रहें शिक्षक नर्मदा जायसवाल पर कार्यवाही करते हुए अध्यापन कार्य लिए विद्यालय के लिए मुक्त कर दिया गया है. वहीं अभी तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश तिवारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने से शिक्षक नारज हैं. शिक्षकों ने कहा हैं कि सौंपे गये शिकायती पत्र के अनुसार दी गई समय सीमा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश तिवारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
 - बारिश में भीगते रहे एनरिक इग्लेसियस के फैंस, मुंबई ट्रैफिक में फंसे तो दिया सरप्राइज, दूसरे दिन भी उमड़े सेलेब्स
 - नोएडा में रन फॉर यूनिटी आज, इन रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से पहले देख ले डायवर्जन
 - लड़कियों को सलाम... भारतीय महिला टीम के सेमीफाइनल जीतने पर बॉलीवुड ने ठोका सीना, जेमिमा के शतक पर बजीं सीटियां
 - रेड लाइन रूट पर मेट्रो सेवा प्रभावित, वेलकम और पीतमपुरा स्टेशन के बीच सेवाओं में देरी
 - Arattai पर चैट्स होंगी सुरक्षित, शुरू हुई E2E एनक्रिप्शन की टेस्टिंग, Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बु ने किया कन्फर्म




