मुंबई, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . आर्मरेसलिंग खेल के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक कदम है. पीपुल्स आर्मरेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (पीएएफआई) ने घोषणा की है कि भारत अगले वर्ष अक्टूबर 2026 में वर्ल्ड आर्मरेसलिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा.
इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में करीब 75 देशों के 1,500 से 2,000 खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में हिस्सा लेंगे. यह आयोजन भारत के लिए एक और बड़ा अवसर है, जो देश को आर्मरेसलिंग के क्षेत्र में उभरती हुई महाशक्ति के रूप में स्थापित करेगा. इससे पहले भारत ने अक्टूबर 2024 में एशियन आर्मरेसलिंग कप (मुंबई) और 2025 में एशियन आर्मरेसलिंग चैम्पियनशिप (नई दिल्ली) का सफल आयोजन किया था.
भारत में इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी से न केवल खेल की लोकप्रियता को नया आयाम मिलेगा, बल्कि देश की छवि एक वैश्विक खेल केंद्र के रूप में भी और मजबूत होगी.
भारत न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्कि घरेलू मंच पर भी आर्मरेसलिंग के लिए एक बड़ा केंद्र बन चुका है. प्रो पंजा लीग आज दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल आर्मरेसलिंग प्रतियोगिता मानी जाती है. यह लीग उच्चतम प्रतिस्पर्धा, शानदार प्रोडक्शन क्वालिटी और अभूतपूर्व दर्शक जुड़ाव के लिए जानी जाती है.
पीएएफआई के लिए और पूरे भारत के लिए यह गौरव का क्षण है कि विश्व चैम्पियनशिप जैसे आयोजन की मेजबानी का मौका मिला है. फेडरेशन ने कहा कि वह सरकारी संस्थाओं और सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक सफलता बनाने के लिए कार्य करेगा.
वर्ल्ड आर्मरेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष मिस्टर अस्सेन हाडजिटोडोरोव ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “पिछले पाँच वर्षों में भारत की वैश्विक आर्मरेसलिंग जगत में प्रगति असाधारण रही है. मिस प्रीति झंगियानी के दूरदर्शी नेतृत्व में पीएएफआई ने इस खेल को सांस्कृतिक और प्रतिस्पर्धात्मक शक्ति में बदल दिया है. उनकी निष्ठा, उत्कृष्टता और खिलाड़ियों के हित के प्रति प्रतिबद्धता एशियन चैम्पियनशिप के दौरान साफ दिखी. हमें गर्व है कि 2026 वर्ल्ड आर्मरेसलिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी भारत करेगा. दुनिया भारत की मेहमाननवाजी और जुनून को महसूस करेगी.”
पीएएफआई की अध्यक्ष और एशियन आर्मरेसलिंग फेडरेशन की उपाध्यक्ष प्रीति झंगियानी ने कहा,“वर्ल्ड आर्मरेसलिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी हमारे फेडरेशन और देश दोनों के लिए गर्व का विषय है. यह भारत के लिए वैश्विक स्तर पर चमकने का मौका है. हम इस बड़े अवसर के लिए पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक प्रवीण डबास ने कहा, “हर साल हम नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और पूरे देश में आर्मरेसलिंग के आयोजनों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. प्रो पंजा लीग ने इस खेल को हर कोने तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. अब वर्ल्ड आर्मरेसलिंग चैम्पियनशिप के अधिकार मिलना इस खेल को और ऊंचाइयों तक ले जाएगा. यह हमारे Indian खिलाड़ियों के लिए भी एक शानदार मौका है कि वे विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें.”
भारत में 2026 वर्ल्ड आर्मरेसलिंग चैम्पियनशिप का आयोजन न केवल देश के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह खेल के लिए एक नए युग की शुरुआत साबित होगा.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

पहले बहन को भगा ले गया, अब भाई की कर दी हत्या... मुरादाबाद में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एनडीए प्रत्याशी विनय बिहारी कलाकारों के प्रेरणास्रोत, देशभक्ति हमारी पहचान – निरहुआ

भाजपा कार्यशाला में बनी 2027 की चुनावी रणनीति, कांग्रेस को बताया जनविरोधी पार्टी

Hot Sexy Video : पल्लक लालवानी की हॉटनेस ने लगाई आग, फैंस बोले – 'हाय गर्मी!'

कोलकाता नगर निगम पर अवैध जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का आरोप, शुभेंदु अधिकारी ने उठाई जांच की मांग





