– केंद्र पर उपलब्ध है 144 प्रकार की दवाएं: डीपीसी भारत भूषण
– उपलब्धि से स्वास्थ्य कर्मियों मे खुशी का माहौल
पूर्वी चंपारण,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिला के पकड़ीदयाल प्रखंड के चैता आयुष्मान आरोग्य मंदिर को नेशनल असेसमेंट के बाद राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक से पुरस्कृत किया गया. इसकी जानकारी देते हुए बुधवार काे जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी भारत भूषण ने बताया की जिला पकड़ीदयाल प्रखंड के चैता स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र) ने जिला को बड़ी उपलब्धि दिलाई है. इस केन्द्र में 144 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है वहीं 14 प्रकार की स्वास्थ्य जाँच की जाती है, पूर्व में जिला व राज्य के द्वारा इस उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया,जहाँ व्यवस्था बेहतर पाए जाने पर इसे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रदान किया गया.
उन्होंने बताया की टीम ने विशेष रूप से बाह्य रोगी सेवा, परिवार कल्याण सेवा, नि:शुल्क दवा वितरण, पैथोलॉजी जांच और टीकाकरण सेवाओं का बारीकी से जायजा लिया.वहीं सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि पहली बार जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र को इसतरह का सम्मान मिला है यह हमसभी के लिए काफ़ी खुशी की बात है, उन्होंने उपलब्धि को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों से कहा की आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है.उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर उप स्वास्थ्य केंद्र की सफलता में सीएचओ सूरज पाण्डेय और तथा एएनएम सरीता कुमारी और कंचन कुमारी का बड़ा योगदान है.उन्होंने कहा कि एनक्यूएएस आकलन स्वास्थ्य संस्थानों में पारदर्शिता लाने का माध्यम है. इससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा.
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हामिद हुसैन बीएचएम संजय कुमार, बीसीएम अनिल जी, सीएचओ सूरज पाण्डेय और तथा एएनएम शरीता कुमारी और कंचन कुमारी और पिरामल के जिला प्रतिनिधि अरुनेंद्र कुमार एवं रानी कुमारी गुप्ता एवं उनकी टीम, सहित चैता के पूरे स्वास्थ्य केंद्र की टीम मौजूद थी.
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like

राशिफल : 29 अक्टूबर 2025 — जानिए आज का आपका भाग्यफल और दिन कैसा रहेगा – Udaipur Kiran Hindi

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च – Udaipur Kiran Hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी पुलिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओआरएस के नाम पर बिक रहे पेय पदार्थों किए जब्त




