जम्मू, 13 जुलाई हि.स.। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए रविवार को 7049 तीर्थयात्रियों का 12वां जत्था जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि 1,423 महिलाओं, 31 बच्चों और 136 साधुओं व साध्वियों सहित तीर्थयात्री तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गांदरबल के बालटाल बेस कैंपों के लिए रवाना हुए।
अधिकारियों ने बताया कि 148 वाहनों के काफिले में 4,158 तीर्थयात्री पहलगाम बेस कैंप जा रहे हैं जबकि 138 वाहनों में सवार 2891 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग को प्राथमिकता दी है।
3,880 मीटर ऊँचे पवित्र गुफा मंदिर की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 3 जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई थी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। अब तक लगभग 1.83 लाख तीर्थयात्री इस मंदिर के दर्शन कर चुके हैं जहाँ प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंग स्थापित है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर, भारत के खिलाफ जारी लॉर्ड्स टेस्ट में इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई टेंशन
कृष्णा स्पोर्ट्स क्लब ने 16 टीमों के राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी की
पवन शर्मा ने इस्लामी दंगाइयों को शहीद बताकर महिमामंडित करने की निंदा की
एबीआरएसएम ने जम्मू में मासिक बैठक और जिला निकाय विस्तार का आयोजन किया
प्रयागराज में सर्पदंश से बच्ची समेत दो की गई जान