जबलपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . आयकर विभाग के द्वारा आयोजित तीन दिवासीय करदाताओं का हब टैक्सपायर्स हब का गुरुवार को उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सवालों के जवाब में अधिकारियों ने उनकी जिज्ञासा शांत की. कल्चुरी होटल में आयोजित हब का उद्घाटन प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त मप्र-छग एलकेएस देहिया,राजेश कुमार वर्मा,कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय,सविता बुन्दस,प्रधान आयकर आयुक्त ने किया.
कार्यक्रम में नए आयकर अधिनियम के बारे में बताए गए. कार्यक्रम में डेडिकेटेड कीओस्क विशेषज्ञ के साथ सूचनात्मक सत्र का आयोजन किया गया था, जिसमें बहुत सारे करदाताओं निर्धारती आम लोगों ने अपने अपने सवाल पूछे. हब में उपस्थित अधिकारियों ने लोगों की जिज्ञासाओं का निवारण किया और उनको उनकी समस्याओं के संबंध में उचित मार्गदर्शन प्रदान किया.
कार्यक्रम में राम कुमार यादव आयकर आयुक्त (प्रशासन) भोपाल,श्रवन मीना आयकर आयुक्त (डी.आर.) जबलपुर,गुंजन वार्ष्णेय अतिरिक्त आयकर आयुक्त (प्रशासन एवं टी.पी.एस.),भोपाल,अखिलेश कुमार,सीडव्लूई,डब्लूसीआर एवं जबलपुर के विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष,राहुल पढ़ा संयुक्त आयकर आयुक्त रेंज-१ जबलपुर, रमाकांत प्रधान संयुक्त आयकर आयुक्त रेंज-२, जबलपुर,जीके शर्मा संयुक्त आयकर निदेशक (अन्वेषण), एसजी मून, संयुक्त आयकर छिंदवाडा, एनएम प्रसाद संयुक्त आयकर आयुक्त (डी.आर.) जबलपुर, महाकोशल एवं जबलपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स,सीए एसोसिएशन,टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का चक्का जाम! 3 घंटे से किसी भी हवाई जहाज ने नहीं भरी उड़ान, सिस्टम में आई खराबी

Crypto Prices Today: क्रिप्टो मार्केट में हलचल तेज, क्या आज फिर $1,00,000 के नीचे जाएगा बिटकॉइन?

IND vs AUS: अक्षर पटेल ने रचा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास,युवराज सिंह का महारिकॉर्ड तोड़ डाला

मिर्गी केˈ सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े और शेयर करे﹒

'बेहद जहरीली' हुई दिल्ली की हवा, AQI में अचानक 100 अंकों का उछाल, पंजाब के खेतों में पराली जलने का असर!




