Next Story
Newszop

पशु तस्करी की कोशिश नाकाम, खेत में पलटी पिकअप

Send Push

मीरजापुर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसिरिया गांव के पास बुधवार सुबह एक संदिग्ध पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। वाहन में सात गोवंश लदे थे, जिन्हें अवैध रूप से वध के लिए ले जाया जा रहा था। हादसे के बाद पशु तस्कर मौके से फरार हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन पलटने की सूचना पुलिस को दी। राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप समेत सभी पशुओं को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। पुलिस की ओर से पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल पशुओं का इलाज कराया गया।

जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन बिहार की ओर जा रहा था और मंगलवार की बारिश से सड़कों पर फिसलन के चलते बुधवार भोर करीब 3 बजे खेत में पलट गया। हादसे में कुछ पशु घायल हुए, जबकि कुछ खेतों की ओर भाग गए।

पुलिस के मुताबिक, यह मामला अवैध पशु तस्करी से जुड़ा है। राजगढ़ थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि पिकअप में सात गोवंश थे। वाहन पलटने के बाद तस्कर फरार हो गए। पिकअप और पशुओं को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now