दुमका, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मसानजोर इको कॉटेज में शिक्षा विभाग की पत्रिका सालूक का विमोचन किया।
इस अवसर पर डीसी अभिजीत कुमार सिंहा ने मुख्य सचिव को पत्रिका की जानकारी देते हुए बताया कि यह पत्रिका जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग का समेकित प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए हमेशा प्रयासरत है। यह उसी प्रयास का एक भाग है। इस पत्रिका में स्थानीय परिवेश और छात्रों एवं शिक्षकों की रचनाएं सम्मिलित की गई हैं। इस पर स्थानीय सामान्य ज्ञान भी शामिल किया गया है।
मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि इस पत्रिका में ऐसी जानकारी शामिल हो जो बच्चों के ज्ञान के विकास विशेषकर प्रतियोगिता परीक्षा में उपयोगी हो। उन्होंने कहा कि ऐसी पत्रिका नियमित अंतराल में प्रकाशित किया जाए। बच्चों की रचना को अधिक स्थान दिया जाए। प्रत्येक विद्यालय के पुस्तकालय में ऐसी पत्रिकाएं राखी जाये और बच्चों को पढ़ने के लिए आसानी से उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर डीडीसी अनिकेत सचान, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीएफओ सात्विक व्यास, सहायक दंडाधिकारी नाजिश अंसारी, एसडीओ कौशल कुमार, डीईओ भूतनाथ रजवार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
भारत के लॉबिस्ट जेसन मिलर की ट्रंप से मुलाकात, लॉबिंग से ही वाइट हाउस तक पहुंचे थे मुनीर, सुधरेंगे दिल्ली से रिश्ते?
'बारिश में नहीं सूखेगा अपराजिता का पौधा, नीले फूलों से लद जाएगा गमला' माली ने बताया सफेद टुकड़े का राज और 5 आसान काम
'चुगलखोर बहुरिया' में रानी चटर्जी का नया अवतार, बीटीएस वीडियो में दिखाया चालाक बहू का किरदार
लखनऊ थप्पड़ कांड: एमिटी यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड, पुलिस ने ठोकी FIR, कार में पिटाई करने वालों की तलाश
WWE का सबसे जानलेवा मूव, जिसे कर दिया गया बैन, 2007 में रैंडी ऑर्टन ने कर दिया था बड़ा कांड