हैदराबाद, 6 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. मैच के बाद हेड कोच डेनियल विटोरी ने टीम की बल्लेबाज़ी रणनीति और हैदराबाद की पिच को लेकर अहम बयान दिए.
आक्रामक बल्लेबाज़ी नहीं थी डिफॉल्ट रणनीति: विटोरी
विटोरी ने साफ किया कि टीम की बल्लेबाज़ी हमेशा आक्रामक नहीं रही, बल्कि परिस्थितियों के अनुसार रणनीति बनाई गई. उन्होंने कहा, मैंने हर मैच के बाद यह नहीं कहा कि हम आक्रामक अप्रोच के पक्ष में हैं. हमने हमेशा परिस्थितियों को आंकने की बात की है. इस साल की पिचें वैसी नहीं रहीं जैसी उम्मीद थी. पिछले साल यहां हाई-स्कोरिंग मैच ज़्यादा हुए थे, लेकिन इस बार हालात अलग रहे.
पिचें रहीं तेज़ गेंदबाज़ों के मुफीद
हैदराबाद में इस सीजन अब तक छह मैच खेले गए हैं, जिनमें 11 पारियों में सिर्फ चार बार ही स्कोर 200 के पार गया. पिछले साल यह आंकड़ा 12 में से सात बार था. विटोरी ने कहा कि पिचें इस बार तेज़ गेंदबाज़ों के लिए ज़्यादा अनुकूल रहीं.
उन्होंने कहा, यहां दो पिचें थीं जहां स्कोर 250 के पार गया, लेकिन चार पिचें तेज़ गेंदबाज़ों के लिए ज़्यादा मुफीद रहीं. नई गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी, जिससे बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था.
बारिश से टूटी उम्मीदें, विटोरी ने जताई निराशा
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए दिल्ली को 133/7 पर रोक दिया था. लेकिन बारिश ने टीम की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. विटोरी ने कहा, हम टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उतरे थे और शुरुआत भी अच्छी रही. आज की परफॉर्मेंस एक कंप्लीट गेम की शुरुआत थी, लेकिन बारिश ने मौका छीन लिया. निराशा ज़रूर है, लेकिन यही क्रिकेट है.
शमी की जगह कमिंस को नई गेंद से मौका, रहा कारगर फैसला
इस मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया और कप्तान पैट कमिंस ने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पावरप्ले में दिल्ली के टॉप ऑर्डर को झटका दिया और 3 विकेट लेकर 19 रन दिए.
विटोरी ने कहा,शमी के लिए सीजन अब तक कठिन रहा है, लेकिन उन्होंने मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी. हमने कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए टीम संयोजन चुना. कमिंस ने नई गेंद से जो स्पेल डाला, वह शानदार था. उम्मीद है कि वो इसी लय में अगले तीन मुकाबले भी खेलेंगे.
एसआरएच ने अब तक 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज की है और अगले मैचों में टीम सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी.
—————
दुबे
You may also like
युद्ध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता: रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर
सोनू निगम विवाद पर बोले प्रसून जोशी- एक-दूसरे को जोड़ने वाली 'कड़ी' है भाषा
एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने चुनी अपनी All Time IPL XI; एमएस धोनी को बनाया कप्तान, लेकिन रोहित शर्मा को नहीं दी जगह
CBSE Introduces Six-Digit Access Code System for DigiLocker Activation Ahead of Class 10, 12 Results 2025
सिरसा में बैंक के अंदर लगी आग, आग लगने से फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख