Next Story
Newszop

प्रदेश के ओला वृष्टि एवं आगजनी से पीडित किसानों की सुध ले हरियाणा सरकार : कृष्ण जमालपुर

Send Push

कैथल, 21 अप्रैल . बहुजन समाज पार्टी यूनिट कैथल के तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन डिफेंस कॉलोनी कैथल में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष बसपा कृष्ण जमालपुर ने शिरकत की. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ मनोज ग्रोवर एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर सिंह कश्यप ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की. कैथल की जिला कार्यकारिणी ने सभी नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया व मंच का संचालन कलायत हल्का अध्यक्ष विनोद कुराड ने किया. मिटिंग को संबोधित करते हुए कृष्ण जमालपुर ने कहा कि हम पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने पर लगे हुए हैं और पार्टी द्वारा प्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय रूप से प्रदेश की जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा रहा है और पार्टी को भी प्रदेश की जनता का समर्थन लगातार मिल रहा है. वर्तमान में बसपा ही प्रदेश की जनता की समस्याओं को उठाकर मुख्य रूप से विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है. हरियाणा बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि प्रदेश के अंदर प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि, आगजनी आदि से किसानों की जो फसलें खराब हुई हंै उसका उचित मुआवजा प्रदेश सरकार तुरंत प्रभाव से पीडित किसानों को देने का काम करे. प्रदेश का किसान आज बड़ी मुसीबत में है. लेकिन वर्तमान सरकार इस मसले पर चुप्पी साधे हुए है और किसानों की समस्याओं को लगातार अनदेखा कर रही है. इस अवसर पर बसपा प्रदेश सचिव एवं जॉन प्रभारी डॉक्टर मनोज ग्रोवर ने कहा कि बहुत ही जल्द बहुजन समाज पार्टी हरियाणा की आईटी सेल की टीम को और ज्यादा सक्रिय किया जाएगा. बहुजन समाज पार्टी प्रदेश के हर वर्ग की समस्याओं जैसे महिला वर्ग, किसान ,युवा ,कर्मचारी, व्यापारी वर्ग को लेकर आंदोलन के माध्यम से प्रदेश सरकार को नींद से जगाने का काम करेगी . मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दलवीर भान ने की. इस अवसर पर जिला प्रभारी रोहताश केलरम,होशियार सिंह जाखोली, जिला सचिव विनोद खानपुर, पुंडरी विधानसभा अध्यक्ष सुबे सिंह रंगा, भरत सिंह छाछीया, हलका अध्यक्ष विनोद कुराड, हल्का पुंडरी , कैथल विधानसभा उपाध्यक्ष राजपाल वाल्मीकि, विक्रम नरड , संदीप ,अमनदीप सिहमार , विकास अलीपुरा, इंजीनियर सौरभ, राकेश सिरोही आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.

—————

/ मनोज वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now