फारबिसगंज/अररिया, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज की ‘संवेदना’ संस्था एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए सामने आई है। संस्था ने अंचल कार्यालय परिसर में मिले एक लावारिस शव का पूरे सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया। यह संस्था लावारिस लाशों को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई देने का कार्य करती है।
बता दें कि जब शहर में ‘संवेदना’ जैसी कोई संस्था नहीं थी, तो लावारिस शवों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार होता था और उन्हें जैसे-तैसे निपटा दिया जाता था। ‘संवेदना’ ही एक ऐसी संस्था है, जो इन बेसहारा शवों को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार देती है। संस्था के इस मानवीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। यह संस्था समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि हर व्यक्ति का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार होना उसका अधिकार है, भले ही उसकी पहचान न हो पाए। ‘संवेदना’ संस्था के इस सराहनीय कार्य के लिए लोग उन्हें साधुवाद दे रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
हाथ` पैर कंपकंपाते हैं? तो आपको हो गया है पार्किंसन रोग। इसका सबसे आसान घरेलू उपाय
पूर्वी अफगानिस्तान में Earthquake से 622 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा घायल
सुंदरता` ही नहीं सेहत में भी चार चांद लगाती है बिंदी जानिए बिंदी लगाने के 6 बड़े फायदे
निक्की भाटी केस में नया मोड़, गांववालों ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग, बहन कंचन पर शक
सरफराज खान की किस्मत ने दिया धोखा, दलीप ट्रॉफी से हुए इस वजह से बाहर